Smartphone Hanging Problem: स्मार्टफोन हैंग होना एक ऐसी समस्या है जिसका सामना सभी ने कभी न कभी किया होगा. कई लोग इस समस्या से बचने के लिए ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन खरीदते हैं लेकिन कई कारणों से यह समस्या अधिक रैम वाले फोनों में भी आ जाती है. आज हम हैंग होने के कारणों और इससे बचने के उपायों के बारे में आपको बताएंगे. 


क्यों हैंग होता है फोन



  • प्रोसेसर के कमजोर होने या रैम के कम होने के कारण फोन हैंग होता है. कई बार लेटेस्ट प्रोसेसर वाला और ज्यादा रैम वाला फोन भी हैंग होने लगता है.

  • अपडेट के कारण भी फोन हैंग होता है.

  • कंपनी फोन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए नए अपडेट जारी करती है जिसके बाद कई बग्स को ठीक किया जाता है.

  • आपका स्मार्टफोन अगर नया है और रैम व प्रोसेसर सही है तो एक बार अपडेट जरूर चेक करें.

  • यह हो सकता है कंपनी ने अपडेट जारी किया हो और आपको नोटिफिकेशन न मिला हो.


अपडेट कैसे चेक करें



  • स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं और सिस्टम ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एडवांस और फिर सिस्टम अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद इंस्टॉल और डाउनलोड कर अपने फोन को अपडेट कर लें.

  • अपडेट करने के बाद फोन में हैंग की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती है.

  • इसके बाद भी हैंग होना न रुके तो कुछ अन्य टिप्स भी ट्राई कर सकते हैं.


कैशे मेमोरी 



  • कैशे मेमोरी का इक्ट्ठा होना भी स्मार्टफोन की मेमोरी के हैंग होने की एक वजह है.

  • फोन की सेटिंग में जाकर कैशे मेमोरी को जरूर क्लियर करना चाहे.

  • इसके लिए फोन की सेटिंग्स में स्टोरेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • यहां आपको कैशे डाटा का ऑप्शन मिलेगा.

  • वहां ओके पर क्लिक कर कैशे क्लियर कर दें.


एप का फोर्स स्टॉप करें



  • कई एप उपयोग बैकग्राउंड में चलते रहते हैं जिनकी वजह से मेमोरी अधिक इस्तेमाल होती है.

  • आप जिन एप को इस्तेमाल नहीं कर रहे उन्हें फोर्स स्टॉप कर दें.

  • आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा.

  • यहां एप्स मैनेजर ओपन कर फोर्स स्टॉप पर क्लिक करना होगा.


यह भी पढ़ें: 


Portable Wireless Speaker खरीदते वक्त इन 6 बातों पर दें ध्यान, फायदे में रहेंगे


Netflix Gaming Service: वीडियो गेमिंग सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में नेटफ्लिक्स, सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री होगी एप