New SmartWatch Launch : स्मार्टवॉच का मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि अधिकतर मोबाइल कंपनियां और दूसरी कंपनियां समय-समय पर स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही हैं. हर बार नए प्रोडक्ट को लॉन्च करते वक्त फोकस ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने पर होता है. इसी कड़ी में एक और कंपनी आगे आई है और उसने कमाल के फीचर के साथ अपनी स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. जी हां, ये स्मार्ट वॉच उतारने वाली कंपनी है Garmin. Garmin ने हाल ही में Garmin Instinct 2 को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग यूएस और यूरोपियन मार्केट में की गई है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स.
सोलर टेक्नोलॉजी सिस्टम से होगी चार्ज
Garmin Instinct 2 की सबसे खास बात इसमें मौजूद अनलिमिटेड बैटरी है. यूजर्स को चार्ज करने की जरूरत कभी नहीं पड़ेगी. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को सोलर टेक्नोलॉजी सिस्टम से लैस किया है. यानी चलते-फिरते घड़ी अपने आप सूरज की रोशनी से चार्ज हो जाएगी. यह स्मार्टवॉच 45एमएम और 40 एमएम बेजल के साथ आई है. इसे मिलिट्री स्टैंडर्ड 810 थीम पर डिजाइन किया गया है. आपको इस स्मार्टवॉच से ही Garmin Pay ऐप के जरिए पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी. यानी आपको अलग से मोबाइल पर जाने की जरूरत नहीं होगी.
क्या होगी कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Garmin Instinct 2 और Garmin Instinct 2S की कीमत 349 डॉलर यानी करीब 26270 रुपये तय की गई है. वहीं दूसरी ओर इसके Garmin Instinct 2 Solar और Garmin Instinct 2S Solar की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 33797 रुपये रखी गई है. आप अगर इससे ऊपर के वर्जन में जाना चाहते हैं तो आपको इसका Instinct 2 Surf Solar और Instinct 2 Tactical Solar वर्जन 499 डॉलर यानी करीब 37560 रुपये का पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
iPhone SE 3: अगले महीने इस तारीख को लॉन्च हो सकता है सबसे सस्ता 5G आईफोन, फीचर्स हैं शानदार