नई दिल्ली: मोबाइल फोन से लेकर होम तक सब कुछ आज स्मार्ट होते जा रहे हैं. स्मार्ट टेक्नोलॉजी का क्रेज लोगों में तेजी से बढ़ रहा है. जो लोग अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सीरियस रहते हैं, ऐसे में टेक कंपनियां भी स्मार्टवॉच सेगमेंट पर काफी फोकस कर रही हैं. आजकल मार्केट में कम बजट में स्मार्टवॉच आने लगी हैं, इस रिपोर्ट में हम आपको 5 हजार रुपए की कीमत में आने वाली कुछ खास AMOLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच/बैंड के बारे में बात रहे हैं.


स्मार्टवॉच का क्या काम होता है ?


समय दिखाने के अलावा स्मार्टवॉच आपके डेली फिटनेस को ट्रैक करती है. एथलीटों के बीच स्मार्टवॉच का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है.क्योंकि स्मार्टवॉच किसी की फिटनेस गतिविधि, हार्ट गति, ब्लड में ऑक्सिजन की मात्रा कितनी है और आपको दिन में कब और कितनी बार पानी पीना चाहिये यह सब कुछ स्मार्टवॉच आपको बताती है.


Amazfit Verge Lite


स्मार्टवॉच सेगमेंट में Amazfit सबसे बड़ा और प्रीमियम ब्रांड है. Amazfit Verge Lite एक किफायती स्मार्टवॉच है और इसकी कीमत 4499 रुपये है. इसमें शार्क ग्रे और स्नोकैप व्हाइट कलर वेरियंट मिलते हैं.ग्राहक इसे अमेजन इंडिया और Amazfit वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसमें 1.3 इंच की AMOLED कलर डिस्प्ले है लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 360x360 पिक्सल है. वहीं डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 24 घंटों हर्ट रेट मॉनिटर, नोटिफिकेशन अलर्ट और स्लीप ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है. इसमें कॉलिंग और मैसेज आने पर वाइब्रेशन के साथ नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी. इस स्मार्टवॉच को वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 रेटिंग मिली है. इसमें 390 mAh की बैटरी है.कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 20 दिनों का बैकअप देगी. इसमें अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें GPS और ब्लूटूथ 5.0 की खूबियां मिलती है. यह स्मार्टवॉच आईओएस और एंड्रॉयड दोनों को सपोर्ट करती है.


Timex iConnect Active


सबसे पॉपुलर ब्रांड की बात करें तो Timex का नाम कैसे पीछे छूट सकता है. नॉर्मल वॉच सेगमेंट से बाहर निकलकर कंपनी ने भी स्मार्टवॉच सेगमेंट में कदम रख दिया है.Timex ने कुछ महीने पहले ही भारत में एक नया आईकनेक्ट एक्टिव स्मार्टवॉच लॉन्च किया है. यह वॉच बेहद हल्की है. यह वॉच 37 एमएम कलर डिस्प्ले और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर के साथ 5 कलर्स में मिलती है.इसमें स्टेप्स और डिस्टेंस ट्रैकर, कैलोरी ट्रैकर, वेदर फोरकास्ट, म्यूजिक कंट्रोल और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 50 मीटर जल के अन्दर जाकर भी यह बाखूवी चलती है.


Honor Band 4

Honor Band 4 की कीमत 2,700 रुपये है. इस बैंड में 0.95 इंच का AMOLED टचस्क्रीन है. यह बैंड हार्ट गति, नींद और 17-दिन की बैटरी बैकअप के साथ आता है. यह 50 मीटर तक पानी में जा सकता है और बिना किसी परेशानी के फिर से अपना काम करता है. यह TruSleep फीचर के साथ आता है, जो स्लीप स्टेटस रिकग्निशन और डेटा कलेक्शन में मदद करता है. यह सुविधा मापती है कि यूजर का स्लीप पैटर्न कितना अच्छा या बुरा है, यह खूबी केवल महंगी स्मार्टबैंड्स या स्मार्टवॉच में देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें 



Oneplus 8 स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लीजिये 5 बड़ी बातें, Xiaomi से है मुकाबला