Snapchat Latest Chat Reply Feature: भारत में फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) की तरह ही सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snapchat) के भी यूजर्स बड़ी संख्या में हैं. इस फोटो (Photo) और वीडियो (Video) शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर भी यूजर्स को समय-समय पर कई नए फीचर्स मिलते रहते हैं. यही इसके लगातार फेमस होने की एक बड़ी वजह है. कंपनी भी अपने इस सक्सेस फॉर्मूले को छोड़ना नहीं चाहती. इसी कड़ी में स्नैपचैट (Snapchat) अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है. इस फीचर का नाम है चैट रिप्लाई फीचर (Chat Reply Feature). इसके अलावा कुछ और फीचर्स भी रिलीज किए गए हैं. आइए आपको इन सबके बारे में बताते हैं विस्तार से.


क्या है चैट रिप्लाई फीचर


इस फीचर की जरूरत स्नैपचैट यूजर्स (Snapchat Users) काफी समय से महसूस कर रहे थे. अभी तक इस ऐप (App) पर इंडिविजुअल चैट का रिप्लाई करना बहुत मुश्किल होता था. ये समस्या तब और बढ़ जाती थी जब ग्रुप चैट (Group Chat) चल रही हो. इन सबको देखते हुए कंपनी ने चैट रिप्लाई (Chat Reply) फीचर को लॉन्च किया है. इसके तहत अब आप ग्रुप चैट के दौरान अलग-अलग इंडिविजुअल के संदेशों का जवाब भी दे सकते हैं। अब सवाल उठता है कि इस फीचर को कैसे यूज किया जाए. इसे यूज करने के लिए आपको किसी चैट को टच करके कुछ देर होल्ड रखना होगा. इसके बाद आपको रिप्लाई का ऑप्शन दिखेगा.


ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: अब आप तय करेंगे Instagram पर कहां दिखे कौन सी पोस्ट, कंपनी कर रही प्रोफाइल ग्रिड एडिट फीचर पर काम


ये फीचर भी हुए लॉन्च


स्नैपचैट ने चैट रिप्लाई फीचर की लॉन्चिंग के साथ ही 3 और फीचर लॉन्च किए हैं. इनमें से एक है बिटमोजी (Bitmozi) रिएक्शन. बिटमोजी रिएक्शन के तहत आप किसी चैट (Chat) के दौरान अलग-अलग बिटमोजी का इस्तेमाल करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने पोल स्टिकर्स (Snapchat Poll stickers) के फीचर को भी रिलीज किया है. साथ ही कॉलिंग ऑप्शन को भी बेहतर किया गया है.  


ये भी पढ़ें : Amazon Deal: वजन में 1 किलो से भी हल्का और फीचर्स में सबसे भारी है ये हैं LG Laptop, जानिये प्राइस और Configuration