Snapchat Windows App : स्नैपचैट ने विंडोज 10 और विंडोज 11 यूजर्स के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. नया ऐप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर PWA के तौर पर उपलब्ध करा दिया गया है. यह एप विंडोज 10 और 11 पीसी पर माइक्रोसॉफ्ट एज पर काम करेगा. अब बात PWA की. PWA यानी प्रोग्रेसिव वेब एप होम स्क्रीन आइकन और नोटिफिकेशन को शो करता है, लेकिन यह एप्लिकेशन की तरह दिखाकर वेब पेजों के इस्तेमाल से कार्य करता है. विंडोज़ के लिए स्नैपचैट, इसके वेब वर्जन जैसा ही है. वेब वर्जन को कुछ महीने पहले रिलीज़ किया गया था.


स्नैपचैट विंडोज़ एप का साइज


विंडोज सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार, विंडोज के लिए स्नैपचैट ऐप एक PWA है जो माइक्रोसॉफ्ट के क्रोमियम-बेस्ड माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर पर काम करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका डाउनलोड साइज केवल 1.4MB है. इसके अलावा, इसमें वे सभी सुविधाएं हैं, जो वेब वर्जन के में मिलती हैं.


एप नोटिफिकेशन को करेगी सपोर्ट


भले ही यह एक प्रोग्रेसिव वेब एप है, लेकिन यह विंडोज पर अन्य मैसेजिंग ऐप की तरह ही नोटिफिकेशन को सपोर्ट भी करेगी. आपको एप आइकन भी शो होगा. यूजर्स अपने डेस्कटॉप, टास्कबार पर PWA में शॉर्टकट क्रिएट कर सकेंगे. इससे ऐप को जल्दी एक्सेस किया जा सकेगा. 


एप डाउनलोड का तरीका


विंडोज 10 और विंडोज 11 पीसी को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज ऐप के लिए स्नैपचैट एप को फ्री में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि एप को ठीक से काम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज के लेटेस्ट वर्जन की आवश्यकता होगी.


स्नैपचैट का प्रीमियम प्लान


पिछले महीने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैचट ने स्नैपचैट+  में नया फीचर एड किया था. इसकी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस में "कस्टम स्टोरी एक्सपायरेशन" में प्रीमियम ग्राहकों को सुविधा दी गई कि वे अपनी स्टोरीज की सीमा समाप्त होने पर उन्हें कंट्रोल कर सकते है. ऐप ने सर्विस के लिए भुगतान करने वाले ग्राहकों को कई सुविधाएं दी, जिसमें नई कस्टम नोटिफिकेशन, कहानी बॉर्डर और भी बहुत कुछ शामिल था. बता दें कि Snapchat+ सब्सक्रिप्शन आधिकारिक तौर पर कुछ महीने पहले अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था.


यह भी पढ़े - वो टिप्स जो आपके स्मार्टफोन को बना देंगे और भी ज्यादा स्मार्ट