Snapchat Report: भारत में सबसे ज्यादा यूज होते हैं ये 5 निकनेम, ऐप में मिलेंगे 2 नए फीचर
Snapchat Nickname Report: स्नैपचैट ने भारत में यूज होने वाले टॉप 5 निकनेम शेयर किए हैं. साथ ही ऐप में निकनेम से जुड़े तो नए AR लेंस भी दिए हैं. जानिए इस बारे में.
Top 5 Nickenames in India: भारत में अमूमन हर व्यक्ति का घर में एक अलग नाम होता है, इसे निकनेम भी लोग कहते हैं. बचपन से ही हम सभी को निकनेम मिल जाता है. कई लोगों का तो निकनेम इतना पॉपुलर होता है कि लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं और कागजी रिकॉर्ड में दर्ज नाम को पहचानने से इंकार करते हैं. क्या आप ये जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा कौन से निकनेम यूज किए जाते हैं? शायद नहीं, हम आपको बतांएगे कि भारत में सबसे ज्यादा लोगों का निकनेम क्या होता है.
टॉप-5 निकनेम
Snapchat और YouGov ने मिलकर भारतीय निकनेम पर स्टडी की है और इसमें ये पता लगा कि लगभग 96% भारतीयों ने अपने जीवन में किसी न किसी पॉइंट पर निकनेम का इस्तेमाल किया है. इस स्टडी में भारत में यूज होने होने टॉप-5 निकनेम के बारे में बताया गया है. इसमें सोनू, बाबू, छोटू, अन्नू और चिंटू शामिल है. स्टडी में region के हिसाब से भी निकनेम का इस्तेमाल बताया गया है. नार्थ में ज्यादातर लोगों का नाम गोलू और सनी होता है जबकि साउथ में अम्मू और माचा,पूर्वी क्षेत्रों में शोना और मिष्टी जबकि पश्चिम में पिंकी और दादा मोस्ट कॉमन निकनेम है.
पासवर्ड के रूप में करते हैं यूज
स्टडी में शामिल 60% लोगों ने बताया कि उन्हें अपना निकनेम बचपन में या स्कूल के दौरान मिला और कई जेन जेड जो 1996 और 2010 के बीच पैदा हुए हैं वे लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन नामों का ऑनलाइन उपयोग करते हैं. निकनेम न लोगों की पर्सनालिटी को आकर्षक बनाता है बल्कि ये उन्हें अपनी प्राइवेसी की रक्षा करने या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे पासवर्ड के रूप में याद रखने में भी मदद करता है.
निकनेम से जुड़े 2 फ़िल्टर
स्नैपचैट ने ऐप पर निकनेम से जुड़े 2 नए AR लेंस जोड़े हैं. इसमें 'मोस्ट यूज निकनेम' और 'माय निकनेम' शामिल है. इसकी मदद से लोग अपने निकनेम को औरों तक शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2 के अलावा ये गैजेट भी लॉन्च कर सकती है कंपनी, डिटेल जानिए