Snapchat को 3371 करोड़ का हुआ नुकसान, कंपनी करेगी Employees की संख्या में कमी
Tech Job: Snapchat ने Reuters के सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया है. छंटनी करने की तैयारी करने वाली कंपनियों की सूची में Snap अकेले नहीं है. इस लिस्ट में कई बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी भी शामिल हैं.
![Snapchat को 3371 करोड़ का हुआ नुकसान, कंपनी करेगी Employees की संख्या में कमी Snapchat suffered a loss and will reduce the number of Employees Snapchat को 3371 करोड़ का हुआ नुकसान, कंपनी करेगी Employees की संख्या में कमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/f4e6956b9d24b159719a84571a3dda361660059450671460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Snapchat Job: Snapchat की पैरेंट कंपनी Snap में जल्द ही बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है. अंग्रेजी टेक वेबसाइट द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है, हालांकि यह छंटनी कब होगी और कितने लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि Snap में करीब 6,000 कर्मचारी काम करते हैं.
छंटनी करने वाली कंपनियों की सूची में Snap अकेले नहीं
Snapchat ने इस रिपोर्ट पर Reuters के सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया है. छंटनी करने की तैयारी करने वाली कंपनियों की सूची में Snap अकेले नहीं है. इस लिस्ट में कई बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी, crypto एक्सचेंज फर्म और फाइनेंशियल फर्म भी शामिल हैं. कई बड़ी कंपनियों ने भी कहा है कि वे इस साल नई भर्तियां बहुत ही कम करने वाली है.
फेसबुक (Facebook) की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा (Meta) ने भी इस साल इंजीनियरों की नियुक्ति में कम-से-कम 30 फीसदी की कटौती की है. इसकी जानकारी खुद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इसी साल जून में दी थी. उन्होंने अपने कर्मचारियों को कहा था कि वे एक भारी आर्थिक मंदी के लिए तैयार हो जाए.
शेयर में भी 25 फीसदी की गिरावट
स्नैप के सीईओ इवान स्पीगल ने मई में एक मेमो में कर्मचारियों को बताया था कि कंपनी इस साल नई नौकरियों कम करने जा रही है. उन्होंने कर्मचारियों को कमजोर अर्थव्यवस्था के प्रभावों के बारे में भी बताया था. कंपनी के शेयर में भी 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी कई तरह से नुकसान का सामना कर रही है. स्नैप (Snap) की हाल ही में समाप्त हुई तिमाही में घाटा लगभग तीन गुना बढ़कर 422 मिलियन डॉलर (लगभग 3,371 करोड़ रुपये) पहुंच चुका है, बावजूद इसके कंपनी के राजस्व में उम्मीद से अधिक 13 फीसदी की वृद्धि हुई है, हालांकि कंपनी ने अपने निवेशकों से एक लेटर में कहा है कि वह परिणाम से खुश नहीं है.
Moto G62 इस तारीख को देश में होगा लॉन्च, यह है सबसे सस्ता 5G फोन, जानें फीचर्स और कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)