आजकल शहर से लेकर गांव तक हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. टिकटॉक से लेकर फेसबुक और स्नैपचैट पर ऐसे करोड़ों लोग हैं जो शॉर्ट वीडियोज के जरिए अपने टेलेंट को दिखाते हैं और लाखों की कमाई भी करते हैं. समय समय पर इन सोशल साइट्स पर आपके लिए खास फीचर्स भी अपडेट किए जाते हैं. स्नैपचैट ने एक नया फीचर Spotlight रोलआउट किया है, जिसके जरिए आप शार्ट वीडियो बना सकते हैं और इसे Snapchat पर शेयर भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप Snapchat के इस नए फीचर की मदद से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?


Snapchat आपको डेली देगा 7 करोड़ रुपये 


Snapchat ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यूजर पहले स्नैप और स्टोरीज के जरिए शार्ट वीडियो को सिर्फ अपने दोस्तो को शेयर करते थे. लेकिन अब Spotlight फीचर के आने के बाद यूजर सीधे शार्ट वीडियो को शेयर कर पाएंगे. साथ ही आपको अब ज्यादा फॉलोअर इकट्ठा करने होंगे. कंपनी का कहना है कि साल 2020 के अंत तक रोजाना करीब 7 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिन यूजर का शार्ट वीडियो का यूजर एंगेजमेंट ज्यादा होगा. यानि जिस यूजर के शार्ट वीडियो पोस्ट पर ज्यादा कमेंट, लाइक और शेयर मिलेंगे. उस यूजर को रिवार्ड सिस्टम के आधार पर पेमेंट किया जाएगा. हालांकि यहां कंपनी इस बात पर भी नज़र रखेगी कि कहीं आपके वीडियो पर लाइक और कमेंट फर्जी तरीक से कलेक्ट तो नहीं किए गए. ऐसी वीडियोज पर कंपनी कोई रिवार्ड नहीं देगी. यूजर्स को रिवार्ड के जरिए ही पेमेंट किया जाएगा.


कौन  बना सकता है वीडियो


आपको बता दें कि Snapchat पर आप सिर्फ 60 सेकेंड का ही वीडियो बना सकेंगे. इस वीडियो पर कोई वाटरमार्क नहीं होगा. SnapChat के Spotlight फीचर में 16 या उससे ज्याद उम्र के लोग ही कमाई कर पाएंगे. फिलहाल Spotlight फीचर को यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, आयरलैंड, नार्वे, स्वीडन, डेनमार्क, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही दूसरे देशों में भी इसे उपलब्ध कराने की तैयारी है.