Snapdragon 8 Gen 2 Processor : क्वालकॉम ने अपने वार्षिक स्नैपड्रैगन टेक समिट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पेश किया है. यह पिछले साल के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC का अपग्रेटेड वर्जन है. दावा है कि यह पुराने मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक पॉवर एफिशिएंट है. यह गेमिंग के लिए रीयल-टाइम री-ट्रेसिंग देने में सक्षम है और INT4 और Wi-Fi 7 को सपोर्ट करता है. स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 नए इमेज सेंसर जैसे 200-मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP3, और Sony के नए HDR फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.


इन ब्रांड्स में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 2


कंपनी की तरफ से बयान आया है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से संचालित फोन 2022 के अंत तक आने का अनुमान है. यहां हम आपके साथ उन ब्रांड की लिस्ट साझा कर रहे हैं, जिन्होंने क्वालकॉम के दूसरी पीढ़ी की फ्लैगशिप मोबाइल चिप अपना लिया है.



  • Asus ROG

  • Honor

  • iQoo

  • Motorola

  • Nubia

  • OnePlus

  • Oppo

  • Redmagic

  • Redmi

  • Sharp

  • Sony Corporation

  • Vivo

  • Xiaomi

  • Xingi/Meizu


स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के फीचर्स


स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 क्वालकॉम AI इंजन के साथ आता है. यह AI और मशीन लर्निंग की क्षमताओं के लिए बेहतर हेक्सागोन प्रोसेसर है. यह 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, ये वही प्रक्रिया है, जो Apple की A16 बायोनिक चिप में इस्तेमाल की गई है. क्वालकॉम का कहना है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 पर AI यूनिट बहु-भाषा अनुवाद और एडवांस एआई कैमरा फीचर्स की सुविधा दी गई है. 


फोटोग्राफरों के नज़रिए से 


कई लोग नए फोन को फोटोग्राफी के लिए भी खरीदते हैं. नए फोन का चमचमाता कैमरा कई लोगों के फोटोग्राफी के पैशन को जगा देता है. स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 रीयल-टाइम में सिमेंटिक सेगमेंटेशन के लिए कंपनी का पहला कॉग्निटिव ISP फीचर के साथ आता है. AI न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए इस चिप की सहायता से कैमरा पेशेवर लोग इमेज ट्यूनिंग के लिए चेहरों, बालों, कपड़ों और यहां तक कि आकाश में अंतर तक की पहचान कर सकते है. क्वालकॉम की चिप में इमेज सेंसर के लिए सपोर्ट भी दिया गया है. स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 सोनी की नई एचडीआर टेक्नोलॉजी पर आधारित 200-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, क्वालकॉम ने AV1 वीडियो कोडेक को 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 8K HDR तक वीडियो प्लेबैक की सुविधा दी है.


यह भी पढ़ें-


जब मेरे दोस्त ने WhatsApp के 'Poll' फीचर का किया इस्तेमाल... जानें यह कैसे करता है काम