Social Media Paid Services की तैयारी, अब व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने के लिए लगेंगे पैसे
Meta ने यह घोषणा की है कि वह अब इन तीनों ऐप्स के लिए Paid Services लाने वाला है. इसके लिए कंपनी एक नया प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन सेटअप कर रही है.
![Social Media Paid Services की तैयारी, अब व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने के लिए लगेंगे पैसे Social Media Paid Services cost money to use WhatsApp, Facebook and Instagram Social Media Paid Services की तैयारी, अब व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने के लिए लगेंगे पैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/5234a59d01d75c988f804bc31af5859f1662281796812460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meta Paid Services: जैसा की आप सभी जानते हैं की व्हाट्सऐप एक सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप है आज इसका यूज ग्लोबली हो रहा है. साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही सोशल मीडिया ऐप हैं जो अपनेआप में अलग महत्व रखते हैं, और ये काफी पॉपुलर ऐप्स हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले तीनों ऐप्स को मिलाकर एक कंपनी का गठन किया गया जिसको मेटा (Meta) का नाम दिया गया. अब मेटा कंपनी ही व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक को एक्जिक्यूट और कंट्रोल करती है.
मेटा ने यह घोषणा की है की वह अब इस तीनों ऐप्स के लिए paid services लाने वाला है. कहने का मतलब है की मेटा यूजर्स से कुछ पैसे लेकर उनको एडवांस फीचर्स ऑफर करेगी. इसके लिए कंपनी एक नया प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन सेटअप कर रही है, जोकि Facebook, Instagram और WhatsApp पर पेड फीचर्स के लिए काम करेगा. इस यूनिट की प्रमुख प्रतिति राय चौधरी होंगी, यह Meta की पहले हेड ऑफ रिसर्च (Head of Research) रह चुकी हैं. चलिए जानते हैं मेटा के प्लान को विस्तार से..
कंपनी के प्लान की पूरी जानकारी
एक रिपोर्ट में इंटरनल मेमो के हवाले से यह जानकारी दी गई है की मेटा कंपनी New Monetization Experiences नाम का एक नया डिवीजन को प्रिपेयर (Prepare) कर रही है. इस डिवीजन का काम फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप और व्हाट्सऐप के लिए paid features पर फोकस करना होगा. इस काम और इस डिविजन को प्रतिति राय चौधरी लीड करेंगी.
ऐसा पहली बार नहीं है की कंपनी ने पैड फीचर्स के बारे में जानकारी दी या कोई डिस्कशन किया है. ऐसा कंपनी पहले भी इन मुद्दों पर बात कर चुकी है. मगर अभी तक ये फीचर्स कैसे होंगे इसकी जानकारी पर कंपनी ने बात नहीं की है. रिपोर्ट्स का कहना है की मेटा के हेड ऑफ ऐड्स एंड बिजनेस प्रोडक्ट्स John Hegeman के एक इंटरव्यू से यह बात सामने आई है की फिलहाल कंपनी अपने ऐड्स बिजनेस (Ads Business) को बढ़ाने में लगी है.
दूसरी सोशल मीडिया ऐप्स पहले से ही पैड सेवा देती हैं
अन्य सोशल मीडिया कम्पनी जैसे की Snapchat और Twitter पहले से ही अपने यूजर्स को Paid Services ऑफर करती हैं. पैड सर्विसेज में यह ऐप्स यूजर्स को Snapchat plus और Twitter Blue के नाम से सर्विस प्रोवाइड करती हैं. इन सर्विसेस के द्वारा इन ऐप्स की कंपनी अपने यूजर्स को बहुत से एक्सक्लूसिव फीचर्स (Exclusive Features) देती हैं.
सभी सोशल मीडिया ऐप्स जैसे की Snap, Twitter और Meta का रेवेन्यू (Revenue) ज्यादातर डिजिटल ऐड्स, जो की यूजर्स द्वारा ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए चलाए जाते हैं, से आता है. अगर मेटा पैड फीचर्स यूजर्स को प्रोवाइड करती है तो बिना ऐड्स के भी अपना रेवेन्यू निकाल पाएगी. कुछ समय पहले ही स्नैपचैट ने Snapchat+ Subscription services लॉन्च की हैं, जिसके लिए यूजर्स को 49 रुपए महीना कंपनी को पे करना होता है. दूसरी तरफ ट्विटर पहले से ही सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट यानी ट्विटर ब्लू यूजर्स को लगभग 400 रुपये प्रति माह में प्रोवाइड कराता है.
WhatsApp Chatting को बनाएं मजेदार, अपनी चैटिंग में इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल
Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)