WhatsApp Text Formatting: आज हमारे पूरे देश ही नहीं कई विदेश में भी व्हाट्सऐप ने 5 बिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ अपनी जड़ें बना लीं हैं. आज दुनिया भर में यूजर्स इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं और एन्जॉय करते हैं. इस ऐप के काफी सारे फीचर्स जैसे; वन टाइम मीडिया, रिप्लाई (Reply) में रिप्लाई करना, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, क्रॉस-प्लेटफॉर्म संगतता आदि इस ऐप का लोगो में इंटरेस्ट बनाए रखते हैं और कंपनी भी टाइम टू टाइम इस ऐप को बेहतर बनाने में कार्य करती है. इससे अलग भी बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जो लोगो से छुपे हैं और जो आपके व्हाट्सऐप अनुभव को इंटरेस्टेड बना सकते हैं. ये फीचर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए हैं. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में..
व्हाट्सऐप टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग करना
आपने बहुत बार नोटिस किया होगा की कुछ लोग जब व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट सेंड करते हैं तो उनका टेक्स्ट काफी इंटरेस्टिंग होता है. कहीं आप देखेंगे कि कुछ वर्ड्स (Words) को हाईलाइट करने के लिए बोल्ड (Bold) किया गया है अर्थात कहीं बोल्ड फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल किया गया है तो कहीं अपनी बात कहने के लिए टेक्स्ट को इटैलिक (Italic) किया गया है. आइए जानते हैं की व्हाट्सऐप में इस टाइप की फॉर्मेटिंग का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
टेक्स्ट को बोल्ड करना
व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए टेक्स्ट के दोनों तरफ स्टार (*) लगा कर टेक्स्ट को बोल्ड किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको Good Morning को बोल्ड करना है तो आपको लिखना होगा *Good Morning* . इससे आपका टेक्स्ट बोल्ड फॉन्ट (Bold Font) में कन्वर्ट हो जायेगा. इस तरह आप अपने कंप्लीट टेक्स्ट या सिलेक्टेड टेक्स्ट को हाईलाइट कर सकते हैं.
टेक्स्ट को इटैलिक करना
व्हाट्सऐप टेक्स्ट को इटैलिक (Italic) करने के लिए टेक्स्ट के दोनों तरफ अंडरस्कोर (_) लगाकर टेक्स्ट को आसानी से इटैलिक किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको Good Morning को इटैलिक करना है तो आपको लिखना होगा _Good Morning_ .
टेक्स्ट को स्ट्राइक-थ्रू करना
व्हाट्सऐप में आप अपने टेक्स्ट को स्ट्राइक भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको टेक्स्ट को टिल्ड के साथ लिखना होगा. उदाहरण के लिए अगर आप Good Morning को स्ट्राइक करना चाहते हैं तो आपको लिखना होगा ~Good Morning~ .
Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग