YouTube की तरह अब X पर भी होगी कमाई, एलन मस्क ने किया ये ऐलान
एक्स जल्द ही यूट्यूब की तरह लंबे फॉर्मेट वाले कंटेंट को अपलोड करने की सुविधा देगा, जिसमें यूजर्स फिल्म, शो, पॉडकास्ट और म्यूजिक वीडियो जैसे कंटेंट को अपलोड कर सकेंगे और उन्हें मॉनिटाइज भी कर पाएंगे.
Social Media Platform X New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है. एक्स के मालिक एलन मस्क ने बड़ा एलान करते हुए बताया कि यूट्यूब की तरह अब एक्स पर भी यूजर्स फिल्म, शो, पॉडकास्ट और म्यूजिक वीडियो जैसे लंबे फॉर्मेट वाले कंटेट को अपलोड कर सकेंगे और अपना वीडियो कंटेट मॉनिटाइज भी कर पाएंगे. जानकारी के मुताबिक, एक्स पर ये फीचर अगले महीने तक देखने को मिलेगा.
एलन मस्क ने एक्स पर किया पोस्ट
एलन मस्क के मुताबिक, यह नया बदलाव यूजर्स के लिए कमाई या मॉनिटाइजेशन के नये तरीके लेकर आएगा. वीडियो और सब्सक्रिप्शन से जो भी कमाई होगी वो कंटेट क्रिएटर्स को दी जाएगी. एक्स इसमें यूट्यूब की तरह ही ऐड और सब्सक्रिप्शन से होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा यूजर्स के साथ शेयर करेगा.
Post your movies, TV series or podcast on this platform and monetize by turning on subscriptions! https://t.co/7tMa6LUvcV
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2024
टोस्का मस्क के जवाब में किया पोस्ट
एलन मस्क का कहना है कि एक्स यूजर्स अब फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट को आसानी से पोस्ट कर सब्सक्रिप्शन के जरिए मोनेटाइज कर सकते हैं. अपनी बहन और स्ट्रीमिंग सर्विस पेशनफ्लिक की को-फाउंडर टोस्का मस्क को जवाब देते हुए ही मस्क ने ये ट्वीट किया. टोस्का ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लोग अब एक्स पर फिल्म देख रहे हैं. यह काफी अच्छा है.
Love that people are watching my movies here on X ❤️. This one is a beautiful slow burn. 🔥 Gabriel’s Inferno 🔥 https://t.co/poyU3qS2ml
— Tosca Musk (@ToscaMusk) May 9, 2024
एक्स पर आ रहे ये फीचर
एलन मस्क ने अपने फॉलोअर्स को ये भी जानकारी दी है कि जल्द ही ‘एआई ऑडियंस’ फीचर आने वाला है, जिसकी मदद से आप एड के लिए अपनी टारगेट ऑडियंस तक जल्द ही पहुंच सकते हैं. इसके अलावा एक्स पर एक दूसरा फीचर पासकी भी एंट्री लेने जा रहा है. अभी इसे पूरी तरह से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है. हाल ही कंपनी ने डेटा को सेफ रखने के लिए कुछ यूजर्स के लिए पासकी फीचर को रोलआउट किया था. पासकी फीचर का सबसे बड़ा फायदा यही होगा कि यूजर्स अपने एक्स अकाउंट को पासवर्ड की जगह सिर्फ फिंगर प्रिंट आईडी के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
एंड्रॉयड के बाद अब iPhone में दिखेगा ये जबरदस्त फीचर, WhatsApp कर रहा रोलआउट