नल की टोटी खोलते ही मिलेगा गर्मा-गर्म पानी, नहीं होगा बिजली और LPG पर 1 रुपये भी खर्च
Solar Geyser : सोलर गीजर में एक पानी की टंकी होती है, जो घर में लगे वॉटर टैंक से कनैक्ट होती है. वहीं पानी को गर्म करने के लिए इसमें एक सोलर पैनल दिया जाता है.
Solar Geyser : सर्दी के मौसम ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, अब लोगों को ठंडे पानी से नहाने में परेशानी होने लगी है. वहीं बिजली वाले गीजर महंगे बिजली बिल की वजह से लोग अफोर्ड नहीं कर पाते, तो दूसरी ओर एलपीजी गैस महंगी होने की वजह से गैस वाले गीजर को भी लोग बहुत कम यूज करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए सोलर गीजर की जानकारी लेकर आए है, जिसे एक बार इंस्टॉल कराने के बाद आपको 1 रुपया भी खर्च नहीं करना होगा. साथ ही जिन सोलर गीजर की जानकारी यहां हम आपको देंगे, उन पर आपको बेहतरी डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा.
SOLERO PRIME 200 L
हैवल्स का ये सोलर गीजर घर की छत पर फिट होता है, जहां ये सूरज की रोशनी से पानी को गर्म करता है. इस सोलर गीजर की मदद से आप एक बार में 200 लीटर पानी गर्म कर सकते हैं और इसकी केवल आप 46,390 रुपये में खरीद सकते हैं.
Supreme Solar 200 Ltr
इस सोलर गीजर को आप केवल 24000 रुपये में खरीद सकते हैं, इस सोलर गीजर की मदद से भी आप एक बार में 200 लीटर पानी गर्म कर सकते हैं. साथ ही ये सोलर गीजर घर की छत पर ही इंस्टॉल किया जाता है.
कैसे काम करता है सोलर गीजर
सोलर गीजर में एक पानी की टंकी होती है, जो घर में लगे वॉटर टैंक से कनैक्ट होती है. वहीं पानी को गर्म करने के लिए इसमें एक सोलर पैनल दिया जाता है, जो सूरज से रोशनी लेकर कॉइल को गर्म करता है और इससे सोलर गीजर की में मौजूद पानी अपने आप गर्म हो जाता है. वहीं इस गर्म पानी की सप्लाई को आप पाइप के द्वारा पूरे घर में चालू कर सकते हैं. सोलर गीजर को एक बार इस्टॉल कराने में खर्च आता है.
यह भी पढ़ें :
iPhone 17 होगा मेड इन इंडिया, चीन को लगेगा सदमा! जानें ऐसा क्या हुआ बदलाव