Sony OLED TV: सोनी ने भारतीय मार्केट में हालही में अपनी दो ओएलईडी टीवी को लॉन्च किया है. कंपनी ने 55 और 65 इंच की कैटेगरी में इन टीवी को उतारा है. वहीं इनमें शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. दरअसल, कंपनी ने Sony Bravia 8 OLED K-65XR80 और 55 इंच (K-55XR80) स्मार्ट टीवी को उतारा है. इन दोनों टीवी में 4K रेजॉलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है.


स्मार्ट टीवी की खूबियां


सोनी के 8 OLED टीवी सीरीज को कंपनी ने 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज में बाजार में उतारा है. वहीं इनमें 4K रेजॉलूशन भी मिलता है. टीवी में मौजूद डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही टीवी में डॉल्बी विजन और HLG फॉर्मेट का भी सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इन टीवी में XR इमेज प्रोसेसर दिया हुआ है.


इसके साथ ही Sony Bravia 8 OLED स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ ही डॉल्बी एटमॉस और DTS डिजिटल सराउंड सपोर्ट भी दिया हुआ है. ये दोनों स्मार्ट टीवी ब्लूटूथ 5.3 के सपोर्ट के साथ आते हैं. इनमें Apple AirPlay के साथ 4 HDMI इनपुट और दो USB पोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है.


इसके साथ ही इन स्मार्ट टीवी को गेमर्स के लिए भी उतारा गया है. वहीं टीवी में ऑटो HDR टोन मैपिंग की भी सुविधा दी गई है. इतना ही नहीं इन दोनों स्मार्ट टीवी वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) सपोर्ट के साथ आते हैं जो इसे एक एडवांस स्मार्ट टीवी बनाता है. इसके अलावा ये गूगल टीवी Google Play Store की मदद से अपने मनपसंदीदा फिल्मों के साथ मनोरंजन शो देख सकते हैं. साथ ही टीवी में एक स्मार्ट रिमोट वॉयस कमांड का भी सपोर्ट दिया गया है.


कितनी है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sony Bravia 8 OLED स्‍मार्ट टीवी के 55 इंच मॉडल की कीमत 2.19 लाख रुपये रखी गई है. वहीं कंपनी के 65 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 3.14 लाख रुपये तय की गई है. इन स्मार्ट टीवी को आप ई-कॉमर्स साइट्स से भी खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Google ने लोगों को दी चेतावनी, फेक ईमेल भेज स्कैमर्स कर रहे धोखाधड़ी, जानें डिटेल्स