गेमिंग के शौकीन जो सोनी के नेक्स्ट जनरेशन प्ले स्टेशन 5 की भारत रिलीज़ डेट की क्लियेरिटी का इंतजार कर रहे थे उनके लिए नया साल खुशी की खबर लाया है. दरअसल बता दें कि कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि प्लेस्टेशन 5 आने वाली 2 फरवरी 2021 से देश में उपलब्ध हो जाएगा. इसी के साथ सोनी कंपनी, 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अपने लेटेस्ट गेमिंग कंसोल के लिए प्री-ऑर्डर्स की बुकिंग भी ओपन कर देगी, हालांकि ये स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.
प्री-ऑडर्स के लिए 12 जनवरी की रात 12 बजे से खुल जाएगी बुकिंग
सोनी के मुताबिक प्लेस्टेशन 2 फरवरी 2021 से आधिकारिक तौर पर सेल के लिए चला जाएगा. हालांकि यह देखते हुए कि स्टॉक लिमिटिड है कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक प्री-ऑडर्स के लिए बुकिंग 12 जनवरी की रात 12 बजे से खोल दी जाएगी. प्री ऑडर्स अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, गेम्स द शॉप, शॉप एट सोनी सेंटर, विजय सेल्स और दूसरे ऑथराइज्ड पार्टनर्स के लिए खोले जाएंगे. गौरतलब है कि प्ले स्टेशन 5 की डिमांड ज्यादा है जबकि दूसरे देशों में इसकी शॉर्टेज है.
नवंबर में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएस 5 अमेरिका और जापान में लगभग सभी प्रमुख खुदरा विक्रेताओं पर बेचा गया था और कुछ ने बिक्री के लिए लॉटरी सिस्टम भी चलाया था. ऐसे में यह बात ध्यान में रखें कि अगर आप PS5 लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इंतजार लंबा हो सकता है.
सोनी प्लेस्टेशन की ये है कीमत
बता दें कि सोनी प्लेस्टेशन 5 के डिजिटल एडिशन की कीमत 39,990 रुपये होगी, जबकि रेग्यूलर एडिशन की कीमत 49,990 रुपये होगी. नया प्लेस्टेशन 5 ब्रांड न्यू ड्यूल सेंस वायरसेल कंट्रोलर के साथ आता है. और एक एक्स्ट्रा लेने पर 5,990 रुपये का खर्च आएगा. इस कंट्रोलर के लिए चार्जिंग स्टेशन की कीमत 2,590 रुपये है.
पीएस 5 में एक मीडिया रिमोट ऑप्शन भी होगा ताकि यूजर्स अमेजॉन फायर टीवी स्टिक के बजाय, स्ट्रीमिंग कंटेंट के लिए इस पर भरोसा कर सकें. इस पर 2,590 रुपये खर्च होंगे. सोनी ने गेमिंग के लिए पल्स 3 डी हेडफोन का अपना सेट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8,5 रुपये होगी.
ये भी पढ़ें
Xiaomi Mi 10i भारत में 5 जनवरी को होगा लॉन्च, इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
बजट सेगमेंट के टॉप 5 स्मार्टफोन, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेगा 48 मेगापिक्सल वाला डुअल कैमरा