मशहूर टेक कंपनी Sony ने Xperia Series का अपना नया मोबाइल फोन Sony Xperia Ace 2 जापान में लॉन्च किया है. फोन के फीचर्स और लुक बेहद शानदार है. इस से पहले कंपनी ने 2019 में Sony Xperia Ace को लॉन्च किया था. ये फोन इसी का सक्सेसर माना जा रहा है. Android 11 पर चलने वाला ये फोन octa-core MediaTek प्रासेसर से लैस है. आने वाले दिनों में इस फोन को भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते है क्या है इस फोन की खासियत.


एक ही वेरियेंट में हुआ है लॉन्च 


सोनी के स्मार्टफोन्स देखने में बेहद शानदार होते हैं. Sony Xperia Ace 2 में 5.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है साथ ही इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720x1496 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें octa-core MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर लगा है. फोन की खासियत है कि ये वॉटर रसिस्टेंट भी है जिसके लिए इसे IPX8 का सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. Android 11 OS पर चलने वाला ये फोन 4GB की RAM और 64GB की स्टोरेज वाले एक ही वेरियेंट में आता है. microSD card की सहायता से इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मौजूद है.


ये है इस फोन की कीमत 


Sony Xperia Ace 2 में डूअल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें एक 13 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर कैमरा और एक 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है. साथ ही इसमें फ़्रंट में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर कैमरा भी मौजूद है. 4,500mAh की बैटरी वाले इस फोन में USB Type-C पोर्ट की चार्जिंग मिलती है. फोन का वजन 159 ग्राम है. कीमत की बात करें तो जापान में Sony Xperia Ace 2 को 22,000 जापानी येन (14,800 रुपये) में लॉन्च किया है. इस बजट स्मार्टफोन को वाइट, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.


यह भी पढ़ें 


अब घर पर ही ऐप की मदद से कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने दी मंज़ूरी


सिंगापुर ने कहा- केजरीवाल के बयानों से उठा विवाद अब खत्म, मगर CM के दावों पर पोफ्मा कानून में कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित