Threads: जल्द आप थ्रेड्स अकाउंट को कर पाएंगे डिलीट, इंस्टाग्राम पर नहीं होगा इसका कोई असर
Instagram Threads: इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri ने कहा कि फ़िलहाल लोग थ्रेड्स अकाउंट को केवल डीएक्टिवेट कर सकते हैं. जल्द वे इसे डिलीट भी कर पाएंगे.
Threads Account Delete: थ्रेड्स को अब तक 70 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. थ्रेड्स को लेकर लोगों के मन में एक चिंता ये थी कि क्योकि ये ऐप इंस्टाग्राम से लिंक है तो दोनों की सेटिंग एक है. यानी अगर आप थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करते हैं तो इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर बहस कर रहे थे. अब इस पर इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri में एक थ्रेड्स पोस्ट शेयर की है और उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द लोगों को ये अपडेट देगी कि वे अलग से अपना अकाउंट डिलीट कर पाएंगे. यानी इंस्टाग्राम अकाउंट को बिना नुकसान पहुंचाए हुए आप थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे. फिलहाल आप ऐप पर केवल अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं.
थ्रेड्स अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए आपको प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अकाउंट में क्लिक करना होगा. यहां आपको डीएक्टिवेट अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें. अकाउंट डीएक्टिवेट होने पर आपकी प्रोफाइल, थ्रेड्स पोस्ट आदि कुछ भी दूसरे यूजर्स को नहीं दिखेगा.
Post by @mosseriView on Threads
कई नए फीचर्स पर चल रहा काम
थ्रेड्स ऐप में अभी कई ऐसे फीचर्स नहीं हैं जो ट्विटर पर मौजूद हैं. Adam Mosseri ने बताया कि कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है जो आने वाले समय में लोगों को मिलेंगे. इसमें फॉलोइंग, #, सर्च, ट्रेंड, डीएम आदि अपडेट होंगे. अगले हफ्ते तक कंपनी ऐप के ग्लिच और तमाम बग्स को फिक्स करने वाली है. इधर, दूसरी तरफ थ्रेड्स ने प्ले स्टोर पर ऐप का बीटा वर्जन भी लॉन्च कर दिया है. अगर आप ऐप से जुड़े तमाम अपडेट पहले पाना चाहते हैं तो बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल रोल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 10-20 या 50 लाख नहीं बल्कि 5 करोड़ का है ये iPhone, इसमें ऐसा क्या है?