नई दिल्ली: आजकल मिनी वायरलैस ब्लूटूथ स्पीकर्स का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. छोटा साइज़ लेकिन साउंड काफी पावरफुल मिलता है. इसी को देखते हुए साउंडकोर एंकर (Soundcore Anker) ने अपना नया Icon Mini वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर पेश किया है. आपको बता दें कि साउंडकोर, एंकर का ही सब-ब्रांड है. तो कैसा है यह स्पीकर और क्या इसे खरीदना चाहिये? आइये जानते है.


डिजाइन और फीचर्स


Icon Mini वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन कर्वी है, यह क्वालिटी के मामले में काफी प्रीमियम लगता है. इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी है ऐसे में यह काफी लंबे समय तक आपका साथ देगा. इसमें 900 mAh की बैटरी लगी है जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और 8 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है. इसमें ब्लूटूथ वर्जन 4.2 मिलता है. जबकि इसकी वायरलेस रेंज 20 मीटर की है. इसका वजन सिर्फ 181 ग्राम है, ऐसे में इसे कैरी करना काफी आसान है. इसके लेफ्ट साइड में AUX इनपुट और माइक्रो USB पोर्ट मिलता है. जबकि इसके टॉप पर पावर बटन, ब्लूटूथ, और वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के बटन्स दिए हैं.


साउंड क्वालिटी


साउंड के मामले में यह काफी अच्छा स्पीकर है. हाई वॉल्यूम में भी साउंड एक दम क्लियर और बास बरकरार रहता है और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी भी है. आप इसे आउटडोर और इनडोर इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप इसे अपने बैग में लटका भी सकते हैं. इस Icon Mini ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर को किसी भी मौसम इस्तेमाल किया जा सकता है, इसमें शॉक नहीं लगता और यह पानी में भी चालता है. यह IP67 वाटर रेसिस्टेंस के साथ है. आप इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं.आप म्यूजिक के दौरान फोन कॉल भी कर और ले सकते हैं.


कीमत और उपलब्धता


साउंडकोर एंकर Icon Mini ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर की कीमत 1,999 है और यह सभी बड़े ऑन-लाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है. इतना ही नहीं यह कंपनी की वेबसाइट से भी ख़रीदा जा सकता है. इसकी बिल्ट क्वालिटी और साउंड क्वालिटी काफी बेहतरीन है. यह एक पैसा वसूल डिवाइस है. अगर आप अच्छा और क्वालिटी साउंड सुनना पसंद करते हैं तो यह आपकी पसंद बन सकता है.


यह भी पढ़े 



अब नहीं मिलेगा Vivo का ये 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, ये है वजह