नई दिल्ली: अगर आप अपने फ्रेंड्स के साथ वीकेंड पर पार्टी करना पसंद करते हैं और अभी तक एक ऐसे पार्टी ब्लूटूथ स्पीकर की तलाश में हैं तो अमेरिकी कंपनी, Soundcore (by Anker) ने ‘Rave Mini’ नाम से नया पार्टी स्पीकर लॉन्च किया है. नया स्पीकर इंडोर और आउटडोर पार्टी के हिसाब से डिजाइन किया गया है.


नए Rave Mini पार्टी स्पीकर की में 80 वॉट का साउंड आउटपुट पोर्टेबल एवं वॉटरप्रूफ डिजाइन और बीट से चलने वाला लाइट शो दिया गया है. इसे साउंडकोर एप्‍प के साथ पर्सनलाइज किया जा सकता है. यह प्रोडक्‍ट फ्लिपकार्ट पर 18 महीने की वारंटी के साथ उपलब्‍ध है. कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है.


एक क्‍लासिक बूमबॉक्‍स की तरह, पोर्टेबल एवं लाइटवेट पार्टी स्‍पीकर बिल्‍ट इन हैंडल के साथ आता है और इससे इसे उठाना और कहीं भी पार्टी करना बेहद आसान हो जाता है. इसमें 10,000 mAh की बैटरी लगी  जोकि 18 घंटे तक म्यूजिक का मज़ा देती है. यह स्पीकर IPX7 सर्टिफाइड है, कंपनी का दावा है कि यदि स्‍पीकर पानी में पूरी तरह से डूब भी जाता है, तो यह वापस सतह पर वापस आ जाएगा.


इसमें 5.25 इंच का वूफर, 2 इंच के ट्वीटर और 525 इंच के पैसिव रेडिएटर के साथ 80वॉट के मॉन्स्टर का मज़ा लिया जा सकता है. इसमें हैवी बास मिलता है. यह यूजर्स को LED  शो को रिमिक्स करने या फिर किसी गाने में साउंड इफेक्‍ट्स की लेयर डालने में मदद करता है.


नए Rave Mini पार्टी  स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी और 3.5 mm ऑडियो जैक से लैस है. इसमें बिल्ट इन USB पोर्ट का भी ऑप्शन मिलता है. जिससे आप प्ले करते के दौरान भी इसे चार्ज कर सकते हैं। पार्टी के लिए तैयार स्पीकर, 20 मीटर तक की रेंज में चलता है।


Zoook से होगा मुकाबला


नए Rave Mini पार्टी  स्पीकर का मुकाबला, ZOOOK के नए पार्टी रॉकर स्पीकर से है,इसके साथ एक रिमोट और दो माइक मिलते हैं. ZOOOK के नए पार्टी स्पीकर की कीमत 11,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे Flipkart और प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है. ZOOOK के नए पार्टी रॉकर स्पीकर के इस पूरे सेट के साथ एक 10 इंच का सब-वूफ़र मिलता है, इसके अलावा तीन Tweeter के एक अलग से यूनिट मिलती है. इसमें ब्लूटूथ, USB और AUX की सुविधा मिलती है. ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के बाद यह सिस्टम 10 मीटर की दूरी तक काम करता है. इसमें FM रेडियो और  USB इनपुट की सुविधा भी मिलती है. ZOOOK अपनी शानदार साउंड क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं.


यह भी पढ़ें 



ऐसा करके आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं, जानिए एक्सपर्ट टिप्स