Robot Commit 'Suicide': अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग काम का प्रैशर हैंडल न कर पाने की वजह से घबराहट में गलत कदम उठा लेते हैं. दुनियाभर में ऐसे कई सारे केस सामने आ चुके हैं. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि काम का ज्यादा प्रेशर होने की वजह से एक रोबोट आत्महत्या कर लेगा. जी हां ये थोड़ा चौंका देने वाला मामला है, लेकिन सच है.
दरअसल, साउथ कोरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दुनियाभर में सभी को हैरान और परेशान कर दिया है. कोई ये समझ ही नहीं पा रहा है कि एक रोबोट कैसे सुसाइड कर सकता है. ये पूरी घटना दक्षिण कोरिया के गुमी सिटी काउंसिल की है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह रोबोट सिटी काउंसिल बिल्डिंग में काम कर रहा था, उसी बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल के बीच में एक सीढ़ी के नीचे लोगों को वो बिखरा हुआ मिला. वहां पर मौजुद लोगों के मुताबिक उन्होनें रोबोट के गिरने से कुछ समय पहले उसमें असामान्य व्यवहार देखा था. इसी के बाद से लोग रोबोट की इस हालत के पीछे क्या वजह रही है इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं.
सिटी काउंसिल ने लिया फैसला
रोबोट की आत्महत्या के बाद गुमी सिटी में लोग काफी ज्यादा परेशान है. इसी को देखते हुए गुमी सिटी काउंसिल ने रोबोट्स को काम पर रखने की अपनी योजनाओं को रोकने का फैसला किया है.
इस फैसले के बाद कुछ लोगों को हैरानी भी हुई है क्योंकि दक्षिण कोरिया दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां पर रोबोट्स को बहुत तेजी से कंपनियों और फैक्ट्रियों में काम पर रखा जा रहा है. वहां पर ऐसे फैसला लेना चौंकाने वाली बात है.
इस रोबोट को कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी Bear Robotics ने बनाया था. फिलहाल इस घटना के बाद से आने वाले समय में रोबोट्स को लेकर एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया है.
यह भी पढ़ें:-
बारिश में AC का इस्तेमाल करते वक्त जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान