A1689-zD1 Galaxy: अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने खोजी नए तारे बनाती गैलेक्सी
Space Scientists ने एक ऐसी गैलेक्सी की खोज की है, जो अपने आसपास कुछ इस तरह के एलीमेंट छोड़ रही है, जिससे तारे और नई गैलेक्सी बनकर तैयार हो रही है.
New Galaxy Discovery: अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को एक ऐसी गैलेक्सी (Galaxy) का पता चला है जो अपने आसपास कुछ एलीमेंट छोड़ते हुए नई गैलेक्सी और तारों का निर्माण कर रही है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि अंतरिक्ष में आकाशगंगाओं की मार्गरेखा ऐसी बनी कि वैज्ञानिक इस नई गैलेक्सी को देख पाए और यह सब एक खगोलीय घटना (astronomical event) की वजह से हुआ है. गैलेक्सी का नाम A1689-zD1 रखा गया है. A1689-zD1 के किनारों पर गैस बहती दिखाई दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह गैस गैलेक्सी के पास गर्म है और इसके 4 गुना दूरी पर ठंडी है.
Abell 1989 नाम की एक बड़ी गैलेक्सी के कारण इस गैलेक्सी का पता लग पाया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, Abell 1989 गैलेक्सी ने लाइट को मेग्नीफाई यानि कि कई गुना बढ़ा दिया जिसकी रोशनी के कारण वैज्ञानिक छोटी गैलेक्सी (A1689-zD1 Galaxy) के मार्ग का पता लगा पाए. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि अंतरिक्ष में आकाशगंगाओं की मार्गरेखा ऐसी बनी कि वैज्ञानिक इस नई गैलेक्सी को देख पाए और यह सब एक खगोलीय घटना (Astronomical Event) की वजह से हुआ है.
A1689-zD1 Galaxy की डिटेल्स
बाकी गैलेक्सी की अपेक्षा A1689-zD1 Galaxy की रोशनी डिम रहती है. क्योंकि A1689-zD1 गैलेक्सी बहुत अधिक तारे पैदा नहीं करती है. वैज्ञानिक ने पाया है कि गैलेक्सी के किनारों पर ऑक्सीजन और कार्बन की खास स्पेक्ट्रल लाइन बन रही हैं जो क्रमश: गर्म आयोनाइज्ड गैस और ठंडी न्यूट्रल गैस को बताती है. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने अपनी खोज को arXiv.org पर सब्मिट किया है.
स्टडी के लीड ऑथर एकिंस ने एक बयान में कहा, "A1689-zD1 गैलेक्सी काफी पुरानी है. यह शुरुआत में ब्रह्मांड बनने के समय की है, जब बिग बैंग हुआ था.
Digital Fraud : बिजली कटने के नाम पर मिलने वाले इस मैसेज से हो जाएं सावधान, यहां जाने बचने के तरीके