टेक जाएंट Google अपने प्रोडक्ट गूगल मैप (Google Map) पर एक बेहद खास और काम का फीचर लेकर आने वाला है. इस फीचर की मदद से सफर पर निकल रहे लोग ये पहले ही जान सकेंगे कि रास्ते में पड़ने वाले टोल के चार्ज के बारे में बताएगा. इससे आपको ट्रिप पर जाने से पहले ये तय करने में आसान होगी कि किस रूट से जाना है और किस से नहीं. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. 


बचेगा काफी समय 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Google Maps में एक ऐसा फीचर लेकर आ रही है, जिससे सफर के दौरान रास्ते में पड़ने वाले हर Toll के चार्ज की जानकारी मिलेगी.  साथ ही इससे यूजर्स का टाइम भी बचेगा. अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है. 


किया गया सर्वे
दरअसल प्रिव्यू प्रोग्राम के एक सदस्य को इस फीचर पर काम करते हुए स्पॉट किया गया है. कैसे टोल की कीमत डिस्प्ले करता है, इस फीचर को लागू करने के लिए यूजर्स का सर्वे करते हुए देखा गया है. जिससे इस फीचर के बारे में पता चला है. यूजर्स के लिए ये कब तक रोलआउट कर दिया जाएगा, इसको लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. 


जारी होगी लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स को सच मानें तो Google Map के इस फीचर को यूज करते समय यूजर्स को रास्ते में पड़ने वाले सभी टोल की लोकेशन के साथ-साथ उनके चार्ज के बारे में पता चलेगा. इसके अलावा गूगल द्वारा लिस्ट भी जारी की जाएगी. 


ये भी पढ़ें


Instagram Swipe Up: Instagram 30 अगस्त से Stories पर Swipe-up ऑप्शन को कर रहा बंद, लिंक स्टिकर से होगा रिप्लेस


WhatsApp पर किसी खास चैट को Gmail में ऐसे करें सेव, जानें ये काम की टिप्स एंड ट्रिक्स