Split AC : गर्मी ने पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं. अगर आपके घर में विंडो की व्यवस्था नहीं है या फिर आपका कमरा ज्यादा बड़ा है तो एक स्पलिट एसी आपके लिए परफेक्ट रहेगा. वैसे भी, स्प्लिट एयर कंडीशनर हाल के वर्षों में तेजी से लोकप्रिय हुए हैं क्योंकि वे विंडो एसी की तुलना में कई फायदों के साथ आते हैं. हालांकि, किसी भी अन्य प्रोडक्ट की तरह स्प्लिट एसी के फायदों के साथ नुकसान भी हैं. अगर आप एक नया स्प्लिट एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ये फायदे और नुकसान पता होने चाहिए. इससे आप अपने हिसाब से सही फैसला ले सकेंगे. 


स्प्लिट एसी के फायदे



  1. स्प्लिट एसी को विंडो यूनिट्स की तुलना में ज्यादा एनर्जी एफिशिएंसी के लिए डिजाइन किए जाते हैं. वे कम बिजली की खपत करते हैं और बड़े कमरों को बढ़िया तरीके से ठंडा कर सकते हैं. 

  2. विंडो एसी के विपरीत, स्प्लिट एसी को चुपचाप संचालित होने के लिए डिजाइन किया जाता है. इसमें कंप्रेसर और कंडेनसर यूनिट को कमरे के बाहर रखा जाता है, जिसका मतलब है कि जब एसी चल रहा होगा तो आप शोर से परेशान नहीं होंगे.

  3. स्प्लिट एसी लगाने में आसान होते हैं. इन्हें इंस्टॉल करने के किए आपके कमरे में किसी बड़े बदलाव की आवश्यकता नहीं होती है. इनडोर और आउटडोर यूनिट को जोड़ने के लिए आपको बस एक छोटा सा छेद करना होता है, और फिर आप स्प्लिट एसी की ठंडक का आनंद ले सकते हैं.

  4. स्प्लिट एसी बढ़िया एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आते हैं जो हवा से धूल, एलर्जी और अन्य प्रदूषकों को हटा सकते हैं. 


स्प्लिट एसी के नुकसान



  1. स्प्लिट एसी आमतौर पर विंडो यूनिट्स की तुलना में अधिक महंगे होते हैं. इनको इंस्टॉल करने में भी खर्चा आता है.

  2. विंडो यूनिट्स के विपरीत, स्प्लिट एसी के लिए प्रोफेशनल इंस्टालेशन की जरूरत होती है. 

  3. स्प्लिट एसी एक ही स्थान पर लगे होते हैं और इन्हें आसानी से इधर-उधर नहीं ले जाया जा सकता. इसका मतलब है कि अगर आप अपने घर के अलग-अलग कमरों को ठंडा करना चाहते हैं तो आपको कई यूनिट लगाने की जरूरत पड़ सकती है.

  4. स्प्लिट एसी को नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है. इसमें फिल्टर की सफाई और यूनिट की नियमित सर्विसिंग शामिल है. रखरखाव न करने से परफॉर्मेंस कम हो सकती है और बिजली बिल अधिक आ सकता है. 


यह भी पढ़ें - Twitter में आया ग्लिच, फ्री में लोगों को मिल रहा ब्लू टिक