YouTube को टक्कर देने की तैयारी कर रहा Spotify, वीडियो सर्विस पर चल रहा काम
Spotify वीडियो सर्विस प्लेटफार्म पर लाने की सोच रहा है. कंपनी पहले से ही कलाकारों को लूपिंग जीआईएफ अपलोड करने की अनुमति देती है.
Spotify video service: म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म Spotify लॉन्ग वीडियो सर्विस को ऐप पर लाने की सोच रहा हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनी ने अभी कुछ शेयर नहीं किया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि कंपनी लॉन्ग वीडियो को प्लेटफार्म पर लाने के लिए अलग-अलग पार्टनर्स के साथ बात कर रही है. यदि ऐसा सच में होता है तो गूगल के यूट्यूब और बाइट डांस के टिकटॉक को कड़ी चुनौती मिलेगी. बता दें, म्यूजिक सुनने के लिए Spotify एक फेमस प्लेटफार्म है और दुनियाभर के यूजर्स इसे पसंद करते हैं.
ऑडियो की तुलना में वीडियो लोगों को ज्यादा पसंद
दरअसल, स्ट्रीमिंग मीडिया के युग में लोग ऑडियो की तुलना में वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं. Spotify पहले से ही कलाकारों को शार्ट लूपिंग GIF अपलोड करने की अनुमति देता है जिन्हें "कैनवस" के रूप में जाना जाता है. जब ऐप पर कोई गाना चलता है तो कैनवस स्क्रीन में दिखता हैं. इस साल की शुरुआत में, स्पॉटिफाई ने क्लिप नाम की एक सर्विस कलाकारों के लिए शुरू की थी जिसमें वे 30 सेकंड की क्लिप ऑडियंस के लिए बना सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने ये जानकारी शेयर की थी कि प्लेटफ़ॉर्म अब 100,000 से अधिक पॉडकास्ट होस्ट करता है जिसमें वीडियो भी शामिल हैं. ये दर्शाता है कि कंपनी आगे चलकर वीडियो सर्विस को और एक्सपैंड करने वाली है.
Gen Z को टारगेट कर रही कंपनी
कंपनी वीडियो सर्विस को इसलिए भी ऐप पर ला रही है क्योकि आजकल युवा इसे पसंद कर रहे हैं. टिकटॉक वीडियो सर्विस की वजह से ही पॉपुलर हुआ और आज दुनियाभर में इसका नाम है. इसी तरह यूट्यूब भी वीडियो स्ट्रीमिंग का एक बड़ा प्लेटफार्म है. स्पॉटिफाई भी अब इस रेस में उतरना चाहता है और युवा पीढ़ी को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए लॉन्ग वीडियो सर्विस को ऐप पर लाने की सोच रहा है.
यह भी पढ़ें: Online Shopping का खुला पिटारा, फ्लिपकार्ट-मीसो-अमेजन पर मिल रहे धमाकेदार डील्स और ऑफर