होटल या चेंजिंग रूम में कहीं Spy Camera तो नहीं लगा? इन डिवाइस से चुटकी में चलेगा पता
Hidden Camera Tips: होटल या चेंजिंग रूम में छिपे कैमरों को ढूंढना काफी मुश्किल होता है. आइए हम आपको कुछ ऐसे डिवाइस के बारे में बताते हैं, जिसके जरिए आप चुटकी में हिडन कैमरों को ढूंढ पाएंगे.
![होटल या चेंजिंग रूम में कहीं Spy Camera तो नहीं लगा? इन डिवाइस से चुटकी में चलेगा पता Spy and Hidden Camera Detector for Hotel Rooms and Changing Room होटल या चेंजिंग रूम में कहीं Spy Camera तो नहीं लगा? इन डिवाइस से चुटकी में चलेगा पता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/7903db7196117094fb45823999b5302c1717476608730925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tech Tips in Hindi: गर्मियों के सीजन में स्कूल और कॉलेजों की छूट्टी के कारण काफी लोग समर वैकेशन पर जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार की गर्मी के मौसम में भी देखने को भी मिल रहा है. अब अगर लोग समर वैकेशन्स पर जाएंगे तो होटल में भी रुकना लाज़मी है, लेकिन आजकल होटल में रुकने पर एक बड़ी परेशानी का सामना बहुत लोग कर रहे हैं और उस परेशानी का नाम है स्पाई कैमरा (Spy Camera) या हिडन कैमरा (Hidden Camera). यही कारण है कि कमरे में जाते ही काफी लोग इनको ढूंढने लगते है, लेकिन हर बार हमारी आंखें हिडन कैमरों को ढूंढ नहीं पाते हैं. आइए हम बताते हैं कि आप किस टेक्नोलॉजी की मदद से किसी होटल में छुपे हुए कैमरों को ढूंढ पाएंगे.
होटल में छुपे हुए कैमरों को कैसे ढूंढें?
स्पाई या हिडन कैमरों को ढूंढकर निकालने वाले इस डिवाइस को ' Hidden Camera Detector' के नाम से जाना जाता है. इन गैजेट्स की कीमत ज्यादा भी नहीं होती और आप इनको अपने बैग या पॉकेट में आसानी से डालकर ले जा सकते है. आइए हम आपको इस खास डिवाइस के बारे में बताते हैं.
कैमरा चेक करने से भी पहले यह जानना जरुरी है कि होटल रूम में कहां-कहां पर कैमरा हो सकता है. यह जानने के लिए रूम में चेक-इन करते ही कैमरा ढूंढना शुरू कर दें. इस काम को करते हुए आपको 15 मिनट से आधा घंटे तक का समय भी लग सकता है पर यह आपकी प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए बहुत ज़रूरी है. इस कारण ध्यान से ऐसी हर चीज़ चेक करें जिसमे कैमरा लगा हो सकता है.
खासकर स्विच बोर्ड, फैन, एयर कंडीशनर (AC), बीएड के ऊपर या नीचे का TV, फ्लावर वास, टेडी बीयर, फायर अलार्म ऐसी चीजों ध्यान से चेक करें. इसके बाद वाशरूम और बाथरूम में चेक करें, जैसी शावर , वाटर टैप, वाशबेसिन, टॉयलेट पॉट इन चीज़ों को चेक करें. ऊपर बताई गई चीज़ों के आलावा भी कई चीज़ों में कैमरा लगा हो सकता है, इसलिए कैमरा डिटेक्टर्स का इस्तेमाल करके आप होटल रूम्स में छिपे कैमरा का पता लगा सकते है.
YAVRIXZ Spy Camera Detector
इस कैमरा डिटेक्टर के मदद से आप चैंजिंग रूम हो या फिर होटल रूम हो, अगर वहां पर कोई हिडन कैमरा है तो यह डिवाइस उसको आराम से ढूंढ सकता है. इसका लिस्ट प्राइस वैसे तो अमेज़न पर 999 रुपये है पर आप इसको अभी 499 रुपये में खरीद सकते है.
DWC Hidden Camera Detector
यह DEVIL Will Cry कैमरा डिटेक्टर कैमरा ढूढ़ने की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है. अमेज़न पर इसकी ओरिजिनल कीमत वैसे तो 5,999 रुपये लिखी हुई है पर अभी आप इसको 3,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)