Squid Game Season 2 रिलीज होने से पहले फोन पर भी खेल सकते हैं ये मजेदार गेम, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
Squid Game Season 2 को नेटफ्लिक्स पर देखने से पहले आप गूगल सर्च पर इसका मजा ले सकते हैं. गूगल सर्च पर इस गेम को खेलने का मौका मिल रहा है.
Squid Game के फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है. वो आज से इस नेटफ्लिक्स पर Squid Game Season 2 का आनंद उठा पाएंगे. सीजन से पहले लोगों में इसे लेकर खूब उत्सुकता है. इसी उत्सुकता का फायदा उठाने के लिए नेटफ्लिक्स ने इसके मार्केटिंग कैंपेन में कई आर्टिस्ट और संगीतकारों आदि के साथ हाथ मिलाया है. भारत में भी सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा है. अगर आप शो के दीवाने हैं तो गूगल सर्च पर भी इसका मजा ले सकते हैं.
गूगल सर्च पर कैसे आएगा Squid Game?
गूगल सर्च पर भी आप इस गेम का मजा ले सकते हैं. यह मोबाइल और डेस्कटॉप, दोनों वर्जन पर उपलब्ध है. इसके लिए सबसे पहले गूगल सर्च में Squid Game सर्च करें. इसके बाद सर्च रिजल्ट के नीचे एक ब्राउन कलर का गेमपैड आ जाएगा. इस पर क्लिक करते इसके रेड लाइट, ग्रीन लाइन गेम का वर्चुअल वर्जन स्क्रीन पर दिखाई देगा.
कैसे खेलें Squid Game?
इस गेम में ग्रीन स्वेटसूट में 6 वर्चुअल किरदार नजर आएंगे. इन्हें फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाना है. गेम खेलने के लिए ब्लू सर्कल और रेड X बटन दी गई है. जब बड़ी डॉल यंग-ही पीछे देखेगी, तब ब्लू सर्कल बटन से इन 6 वर्चुअल किरदारों को आगे बढ़ाना है. जैसे ही वह सामने देखने लगे, इन किरदारों को रेड X बटन से रोक लेना है. अगर आप रोक नहीं पाएंगे तो एक-एक किरदार नीचे गिरता जाएगा. वहीं अगर आप इन्हें फिनिशिंग लाइन से पार पहुंचा देते हैं तो स्क्रीन पर शानदार जश्न मनाया जाएगा. गेम के दौरान लगातार बैकग्राउंड म्यूजिक भी चलता जाएगा.
3 साल बाद आया दूसरा सीजन
इसका शो का जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोलता है. और इस बार 3 साल बाद इसका दूसरा सीजन आया है. इस बार शो के गेम में कई नए प्रतिभागी शामिल होंगे और यह पहले से अधिक खतरनाक होने वाला है.
ये भी पढ़ें-
Telegram यूज करने वालों हो जाओ सावधान! आपकी एक गलती खाली कर देगी बैंक अकाउंट, सरकार ने दी वॉर्निंग