Starlink Like Device Found in Manipur: मणिपुर में स्टारलिंक जैसी डिवाइस मिलने से हड़कंप मच गया है. अब सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं. इसी बीच SpaceX के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) का बयान भी सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है. दरअसल, एलन मस्क ने कहा कि भारत के ऊपर स्टारलिंक सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी दावों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि स्टारलिंक डिवाइस का इस्तेमाल मणिपुर में किया जा रहा है. 


सुरक्षा बलों ने हाल ही में इम्फाल पूर्वी जिले के केराओ खुनौ में छापेमारी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट डिवाइस भी जब्त किए थे. भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने एक्स पर जब्त की गई चीजों की तस्वीरें शेयर की थीं. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ध्यान दिया कि उनमें से एक डिवाइस पर 'स्टारलिंक लोगो' लगा हुआ था. साथ ही ये देखने में भी स्टारलिंक डिवाइस जैसा लग रहा था. 






एक्स यूजर का एलन मस्क ने दिया जवाब


इसके बाद एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, '@Starlink का इस्तेमाल आतंकवादी कर रहे हैं. उम्मीद है कि @elonmusk (एलन मस्क) इस पर गौर करेंगे और इस तकनीक के दुरुपयोग को नियंत्रित करने में मदद करेंगे.' जिसके बाद जवाब में  एलन मस्क ने जवाब दिया, 'यह गलत है. भारत के ऊपर स्टारलिंक सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं.' इस मामले में अब सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि स्टारलिंक जैसे उपकरण की बरामदगी ने एजेंसियों को यह भी जांच करने के लिए प्रेरित किया है कि उपकरण संघर्षग्रस्त राज्य में कैसे पहुंचा. बता दें कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली मस्क की स्टारलिंक के पास भारत में परिचालन का लाइसेंस नहीं है.


ये भी पढ़ें-


1,000 करोड़ बार से अधिक डाउनलोड हो चुका है Google Maps, कितने लोग करते हैं इस्तेमाल?