Blue Tick: डरावनी कहानी लिखने वाले इस ऑथर ने मस्क को ब्लू टिक पर दी एडवाइस, फिर जो रिप्लाई आया वो गजब का था
Stephen King: एक फेमस अमेरिकी ऑथर ने ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को ब्लू टिक पर एडवाइस दी है. एडवाइस पढ़ने के बाद एलन मस्क ने इसका रिप्लाई दिया है.
Twitter Blue Tick: ट्विटर ने प्लेटफार्म से सभी लिगेसी चेकमार्क को 21 अप्रैल की देर शाम हटा दिया था. इसके बाद कल दोपहर एक और गजब का वाकया हुआ और कंपनी ने कुछ लोगों को लिगेसी चेकमार्क लौटा दिया. दरअसल, कहा जा रहा है कि कंपनी एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर वाले अकाउंट पर ब्लू टिक वापस दे रही है. हालांकि अभी ट्विटर की ओर से इस बारे में कोई अपडेट या जानकारी नहीं दी गई है. 21 अप्रैल को देर शाम प्लेटफार्म से सभी लोगों के फ्री वाले ब्लू टिक हट गए थे लेकिन तीन अकाउंट इस दौरान ऐसे थे जिनपर ब्लू टिक बना हुआ था. इसमें अमेरिकी हॉरर से जुड़ी किताबे लिखने वाले ऑथर Stephen King, William Shatner, और LeBron James का अकाउंट शामिल था.
दरअसल, इन तीनो एकाउंट्स के लिए ट्विटर के सीईओ मस्क खुद पे कर रहे थे. एक ट्वीट में उन्होंने इसकी जानकारी दी. लेकिन अब लगता है कि अमेरिकी ऑथर स्टीफन किंग को मस्क का खरीदा हुआ ब्लू टिक राज नहीं आ रहा है. दरअसल, उन्होंने मस्क को ब्लू टिक पर एक एडवाइस दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरे अकॉउंट के लिए ब्लू टिक खरीदने के बजाय मस्क को ये पैसे यूक्रेन के पीड़ित लोगों को देने चाहिए क्योकि वहां स्थिति खराब है. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि 8 डॉलर कम है. इसमें मस्क को कुछ और जोड़कर डोनेट करना चाहिए.
I think Mr. Musk should give my blue check to charity. I recommend the Prytula Foundation, which provides lifesaving services in Ukraine. It's only $8, so perhaps Mr. Musk could add a bit more.
— Stephen King (@StephenKing) April 22, 2023
I’ve donated $100M to Ukraine, how much have you donated?
— Elon Musk (@elonmusk) April 23, 2023
(We turned down the DoD money btw) https://t.co/wpLa6dTnP6
मस्क ने दिया ये जवाब
स्टीफन किंग के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि उन्होंने 100 मिलियन डॉलर पहले ही यूक्रेनी लोगों की मदद के लिए दे दिए हैं. मस्क ने स्टीफन किंग से उल्टा सवाल पूछा कि आपने अपने स्तर पर वहां के लोगों के लिए कितने पैसे भिजवाएं? इस ट्वीट पर फिर स्टीफन किंग ने रिप्लाई किया और लिखा कि मस्क ने 100 मिलियन डॉलर डोनेट किए हैं जो एक अच्छी बात है. हालांकि ऑथर मस्क के मेन सवाल से बचते नजर आए और उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: स्टडी और ऑफिस वर्क के लिए Honor MagicBook के 2 लैपटॉप लॉन्च, 1TB तक मिल सकता है स्पेस