Spyware: स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोग ऑनलाइन के साथ काफी लापरवाह भी होते जा रहे हैं. वहीं साइबर ठगी के मामले भी देश में काफी तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में स्मार्टफोन में होने वाले कुछ संकेतों को कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए. कई बार लोगों को पता भी नहीं चलता है और आपके स्मार्टफोन पर साइबर अटैक हो जाता है. इससे आपका डेटा और अन्य नुकसान भी हो जाते हैं. इसीलिए अगर आपके स्मार्टफोन में भी ये संकेत दिखते हैं तो समझ लीजिए कि आपके फोन में भी कोई स्पाईवेयर मौजूद है.


क्या आपके फोन में है स्पाइवेयर?


आजकल की इस डिजिटल दुनिया में लोग अपने काम डिजिटली करने लगे हैं. वहीं इस ऑनलाइन दुनिया में किसी के भी फोन में आसानी से मालवेयर इंप्लांट किया जा सकता है. हैकर्स आसानी से लोगों को अपने जाल में फंसा कर फोन में स्पाईवेयर डाल देते हैं.


अब आपको बता दें कि अगर आपके फोन में स्पाईवेयर है तो आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है. बता दें कि स्पाईवेयर फोन्स के फीचर्स को यूज करता है इसीलिए फोन की बैटरी जल्दी से खत्म होने लगती है.


इसके अलावा आपके फोन का डेटा भी अपने आप ही तेजी से खत्म हो जाता है. अगर आपके फोन में भी कुछ ऐसा हो रहा है तो समझ जाइए कि आपके फोन में कोई स्पाईवेयर जरूर मौजूद है.


इसके अलावा अगर आपके फोन में माइक, स्पीकर और रिकॉर्डिंग बिना किसी फीचर के यूज के ही दिख रहा है तो यह संदेह पैदा करता है. इसका मतलब है कि स्पाईवेयर चुपके से आपके फोन का माइक, रिकॉर्डर और कैमरा को यूज कर रहा है.


बचने के क्या हैं उपाय?


अब अगर आप भी इन स्पाईवेयर से बचना चाहते हैं तो आपको भी कुछ सावधानी बरतनी होगी. सबसे पहले अपने फोन को रिस्टोर कर लें जिससे फोन में सभी ऐप्स और डेटा खत्म हो जाते हैं. अब अगर इसके बाद भी आपको फोन ठीक नहीं होता है तो फोन को तुरंत ही सर्विस सेंटर पर ले जाएं. फोन ठीक होने के बाद ही फोन को दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


आपके एरिया में BSNL, Jio या Airtel, किसका नेटवर्क चलता है सुपरफास्ट, ऐसे करें पता