Check Internet speed with TRAI app: इंटरनेट अब एक सूचना शेयर नेटवर्क से मनोरंजन और कम्यूनिकेशन तकनीक में बदल चुका है. वर्तमान समय में इंटरनेट के बिना डेली लाइफ की कल्पना करना भी मुश्किल है. लोग वर्तमान समय में खाना, वीडियो, संगीत, लेख, समाचार और बहुत कुछ सिर्फ इंटरनेट पर खोजते हैं. हालांकि इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए हाइस्पीड इंटरनेट की जरूरत होती है. अगर इंटरनेट की स्पीड कम हो तो फिर कोई भी जानकारी पाना आसान नही होता है. ऐसे में आप यदि अपने इंटरनेट कनेक्शन का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपको कितनी इंटरनेट स्पीड मिल रही है. इंटरनेट से हम जितना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं.


जब इंटरनेट की गति की बात आती है, तो हम सभी सबसे तेज स्पीड चाहते हैं. लेकिन हम अपने पास मौजूद इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड कैसे चेक कर सकते हैं? इस के लिए हम यहां इंटरनेट स्पीड की जांच करने के लिए आपको जानकारी दे रहे हैं.


1. अपने मोबाइल फोन पर ट्राई ऐप लॉन्च करें. 
2. बिगिन टेस्ट विकल्प पर टैप करें और रिजल्ट का इंतजार करें.
3. स्पीडोमीटर के रुकने पर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.
4. अगर आप दिखाई गई इंटरनेट स्पीड से संतुष्ट नहीं हैं, तो एक बार फिर से टेस्ट कर सकते हैं.


TRAI ऐप क्या है?


भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ऐप यूजर्स को अपने डेटा स्पीड को मापने की अनुमति देता है. इसके बाद रिजल्ट ट्राई को भेजा जाता है. ऐप नेटवर्क स्पीड और अन्य नेटवर्क जानकारी को ट्रैक और भेजता है. ऐप कोई व्यक्तिगत उपयोगकर्ता जानकारी नहीं भेजता है और सभी रिजल्ट गुमनाम रूप से रिपोर्ट किए जाते हैं. 


बता दें कि भारत में 5जी लॉन्च होने के बाद Ookla ने 5जी स्पीड को टेस्ट किए हैं. Ookla के मुताबिक, भारत में टेस्ट नेटवर्क (Test Network) पर औसत  5G डाउनलोड स्पीड 500 एमबीपीएस मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीआर में 5जी स्पीड के मामले में Jio, Airtel से आगे है. एयरटेल की स्पीड जहां 197.98Mbps तक पहुंच है, जियो की स्पीड 598.58Mbps तक पहुंची है. 


यह भी पढ़ें-


5G Speed in India: Jio ने दिया Airtel को टफ कॉम्पिटीशन, भारत में 5G स्पीड पहुंची 809Mbps


15000 रुपए से कम कीमत में बेस्ट बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स