iPhone rainy weather alerts: अगर खराब मौसम और बारिश से पहले आपको इसके बारे में चेतावनी (alerts) मिल जाएं तो कितना अच्छा हो. जी हां, अब ये संभव है आईफोन यूजर्स आसानी से अपने फोन पर बारिश और खराब मौसम का अलर्ट पा सकते हैं.  बारिश शुरू से पहले  iPhone अलर्ट पाना काफी आसान है.  iPhone पर बिल्ट-इन वेदर ऐप सटीक रूप से खराब मौसम की जानकारी देता है.


IOS वेदर ऐप में एक अलर्ट फीचर है जो आने वाले समय में होने वाली वर्षा की भविष्यवाणी और चेतावनी देता है. आईओएस में ये सुविधा काफी समय से मौजूद है. हालाकि ये फीचर्स सिर्फ आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा अन्य देशों में यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ऐप्पल की वेबसाइट के मुताबिक, आईफोन यूजर्स को दी जाने वाली मौसम से जुड़ी सूचनाएं उस देश के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान संस्थानों से आती हैं.


इस तरह से ऐक्टिवेट करें वेदर अलर्ट


आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आपके iPhone पर बारिश का अलर्ट पा सकते हैं.



  • नोटिफिकेशन के लिए टॉगल को चुनें

  • मौसम के अलर्ट पाने के लिए उपयुक्त विकल्प चुनें

  • इसके बाद, वेदर ऐप में लोकेशन सेवाओं को ऐक्टिव करें  

  • वेदर ऐप को आपकी लोकेशन की परमिशन देने के बाद इससे मौसम की जानकारी पाना आसान हो जाता है.


बता दें कि यह मौसम ऐप आपको आपके स्थान के आधार पर सूचनाएं दे सकता है. इसका मतलब है कि अगर आपकी यात्रा आपको किसी दूसरे शहर या यहां तक ​​कि किसी अन्य देश में ले जाती है तो आपको एक बदलाव करना होगा. शहर का नाम, ज़िप कोड या हवाई अड्डा कोड दर्ज करना होगा.


ये भी पढ़ें-


Google जल्द बंद करने जा रहा है Assistant Driving Mode


Apple Watch मेडिकल टेस्ट से पहले आपको देगी आपकी प्रेगनेंसी की जानकारी


5G Network in India: Jio देगा इन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा! इस तरह होगा एक्टिवेट, पढ़ें पूरी डिटेल