WhatsApp पर आपत्तिजनक फोटो या वीडियो को ऐसे करें रिपोर्ट और ब्लॉक
Report an offensive View: यहां बताए गए तरीकों से आप वॉट्सऐप पर किसी आपत्तिजनक वीडियो या फोटो की रिपोर्ट कर सकते हैं.
Report an offensive Content: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) ने यूजर्स को अपनी प्राइवेसी पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए स्नैपचैट जैसा व्यू वन्स फीचर पेश किया है. इसे खुलने के बाद, तस्वीरें और वीडियो चैट से गायब हो जाते हैं. एक बार फोटो या वीडियो देखे जाने के बाद भेजने वाले को "खोला गया" मैसेज मिलता है.
कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपको किसी व्यू में फ़ोटो या वीडियो के अंतर्गत कुछ आपत्तिजनक मैसेज मिल सकते हैं. इन्हें भेजने वाला आपका वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट या कोई अनजान यूजर हो सकता है. ये आपत्तिजनक मैसेज आपके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकते हैं. इस तरह की स्थितियों से निपटने में आपकी मदद करने के लिए, वॉट्सऐप आपको कुछ सरल स्टेप्स के साथ इस तरह के कंटेंट को रिपोर्ट करने का तरीका बता रहा है.
अपने Android डिवाइस पर फ़ोटो या वीडियो की रिपोर्ट करें.
- उस वॉट्सऐप चैट पर जाएं जिससे आपको 'एक बार देखें' कंटेंट प्राप्त हुआ है.
- 'एक बार देखें' कंटेंट खोलें.
- स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध तीन-बिंदु मेनू विकल्प पर टैप करें.
- संपर्क की रिपोर्ट करें या अनजान यूजर्स की रिपोर्ट करें विकल्प चुनें.
iPhone पर फ़ोटो या वीडियो की रिपोर्ट करें
- वॉट्सऐप चैट पर जाएं, जिसने आपको 'व्यू वन्स' कंटेंट भेजा है.
- 'एक बार देखें' फोटो या वीडियो खोलें.
- स्क्रीन के निचले कोने में उपलब्ध तीन-बिंदु मेनू बटन पर टैप करें.
- संपर्क या अज्ञात उपयोगकर्ता की रिपोर्ट करें विकल्प पर टैप करें
उपयोगकर्ता की रिपोर्ट किए जाने के बाद, वॉट्सऐप कंटेंट को प्राप्त करेगा और या तो उपयोगकर्ता के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा या रिपोर्ट किए गए यूजर के वॉट्सऐप खाते को सस्पेंड कर देगा. यहां आपको सलाह दी जाती है कि आप उन लोगों के साथ 'व्यू वन्स' मीडिया के साथ फ़ोटो या वीडियो शेयर करें जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं क्योंकि शेयर कंटेंट में निजी जानकारी हो सकती है. यूजर की गोपनीयता बढ़ाने के लिए, वॉट्सऐप ने रिसीवर्स को भेजे गए कंटेंट के स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग लेने से रोकने के लिए अपने 'व्यू वन्स' फीचर को अपडेट किया है.
यह भी पढ़ें-
Image Blur tool: डेस्कटॉप के लिए वॉट्सऐप ने रोल आउट किया इमेज ब्लर टूल, ऐसे करें इस्तेमाल