Facebook Features: अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि आप अपने फेसबुक पेज पर किसी भी पोस्ट को अपनी सुविधा के अनुसार शेड्यूल कर सकते हैं. आसान भाषा में कहें तो आप पोस्ट को जिस समय शेड्यूल करेंगे, वह ऑटोमेटिक तरीके से उस समय पर पोस्ट हो जाएगी. फेसबुक का यह फीचर बेहद शानदार है. करोड़ों लोग इस फीचर का हर दिन इस्तेमाल करते हैं. आज आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह अपनी पोस्ट को फेसबुक पेज पर शेड्यूल कर सकते हैं. 


इन स्टेप्स को अपनाएं 
1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट का लॉगिन करें. इसके बाद आप अपने फेसबुक पेज पर जाएं. 
2. यहां आपको पोस्ट क्रिएट करने का एक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक करना होगा. 
3. अब आप पोस्ट में टेक्स्ट, फोटो या वीडियो को ऐड कर सकते हैं. आपको इसके लिए कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे. 
4. यहां आपको Schedule Post का ऑप्शन दिखाई देगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके पास डेट और टाइम सेट करने का विकल्प दिखाई देगा.
5. आप अपनी सुविधा के अनुसार डेट और समय भर सकते हैं. इसके बाद आपकी पोस्ट शेड्यूल हो जाएगी. तय वक्त पर यह पोस्ट अपने आप पब्लिश हो जाएगी. 


ग्रुप में भी कर सकते हैं शेड्यूल 
आप अपने फेसबुक पेज के अलावा ग्रुप में भी पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप उस ग्रुप के एडमिन या मॉडरेटर होने चाहिए. ग्रुप के सभी सदस्यों को पोस्ट शेड्यूल करने का ऑप्शन नहीं मिलता. 


फेसबुक ने लॉन्च किया यह नया फीचर
हाल ही में फेसबुक ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसके तहत आप अपनी पोस्ट पर आने वाले लाइक्स को हाइड कर सकेंगे. इसके अलावा एक ऐसा टूल ऐड किया गया है जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक फीड पर आने वाले कंटेंट को फिल्टर कर पाएंगे. आसान भाषा में कहें तो आप जिस तरह का कंटेंट देखना चाहते हैं, आपके फेसबुक फीड में उसी तरह का कंटेंट दिखेगा. 


यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ने के लिए अपनाएं ये Tricks