Instagram story on Facebook: इन दिनों फेसबुक और इंस्टाग्राम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप बन गए हैं. लोग इन पर अधिक समय बिता रहे हैं. अब, अगर आपने इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी अपडेट की है और उसे फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं तो आपको अलग से अपलोड करने की जरूरत नहीं है. Instagram एक विकल्प देता है जिसकी मदद से आप अपनी Instagram स्टोरी को सीधे Facebook पर शेयर कर सकते हैं. फेसबुक पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी सेटिंग्स में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से लिंक करना होगा.
एक बार जब आप अपने खातों को लिंक कर लेते हैं, तो अपनी इंस्टाग्राम सेटिंग में अपने स्टोरी कंट्रोल खोलें, आप अपनी स्टोरीज को फेसबुक पर आसानी से शेयर कर सकते हैं. एक खाते से दूसरे खाते में पोस्ट शेयर करना क्रॉस-पोस्ट के रूप में जाना जाता है. यहां हमने स्टेप्स-बाई-स्टेप्स गाइड दी है जिसको फॉलो करके आप अपनी Instagram स्टोरी को Facebook पर शेयर कर सकते हैं.
फेसबुक पर अपनी Instagram स्टोरी को कैसे शेयर करें
- आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को फेसबुक पर शेयर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले, अपने डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें और लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद स्टोरी क्रिएट करें, फिर Send to पर टैप करें.
- अपनी स्टोरी के नीचे, शेयर ऑप्शन पर टैप करें.
- हर बार फेसबुक पर शेयर करें या एक बार शेयर करें चुनें.
- सबसे आखिर में Share पर टैप करें.
अगर आप आने वाले समय में सभी स्टोरीज को फेसबुक पर ऑटोमेटिक रूप से शेयर करना चाहते हैं तो आपको अपनी सेटिंग्स को सेट करें. यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से आप अपनी सभी स्टोरीज को Facebook पर ऑटोमेटिक शेयर कर सकते हैं.
सभी स्टोरीज को Facebook पर ऑटोमेटिक शेयर करें
- अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और मेनू आइकन (तीन लाइन) पर टैप करें.
- नए पेज पर सेटिंग्स पर टैप करें.
- दिए गए विकल्प से प्राइवेसी> स्टोरी पर टैप करें.
- फेसबुक पर अपनी स्टोरी शेयर करने के लिए, शेयर करने की अनुमति देने के लिए टैप करें.
यह भी पढ़ें-
Twitter News: अश्लील कंटेंट फैलाने के आरोप में ट्विटर ने बैन किए 54 हजार से ज्यादा भारतीय खाते