Call Forwarding Steps: कॉल फॉरवर्डिंग (Call Forwarding) मोबाइल फोन पर सबसे उपयोगी सुविधाओं में से एक है. इससे यूजर्स अपने सभी कॉल्स (Calls) को किसी अन्य फोन नंबर पर फॉरवर्ड (Forward) कर सकते है. ऐसे में, इसमें मूल नंबर बिजी होने पर, पहुंच से बाहर होने पर या मैन नंबर से कोई जवाब नहीं मिलने पर कॉल दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड हो जाती है.


Call Forwarding कैसे ऑन करें?


यूजर्स अपने स्मार्टफोन की सेटिंग के जरिए Call Forwarding सर्विस को एक्टिवेट (Activate) कर सकते हैं. Call Forwarding के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा.



  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं.

  • इसके बाद कॉल सेटिंग्स पर टैप करें.

  • अब एडवांस सेटिंग्स पर टैप करें.

  • अब आपको कॉल फ़ॉरवर्डिंग का option दिखेगा, जिसे आप एक्टिव कर सकते हैं.


इसके अलावा यूजर्स अपने दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर को इस सर्विस को बंद या शुरू करने के लिए भी कह सकते हैं. हम यहां आपको इस तरीके के बारे में बता रहे हैं.


Airtel पर Call Forwarding ऐसे बंद या शुरू करें



  • Unconditional : एयरटेल (Airtel) पर कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिव करने के लिए आपको अपने नंबर से -*21*- डॉयल करना होगा, वहीं कॉल को डिएक्टिव करने के लिए '##21#'डॉयल करना होगा.

  • No Answer: No Answer के लिए कॉल फॉरवर्डिंग को ऑन करने के लिए *61* डायल करें और ऑफ करने के लिए '## 61#' डॉयल करें.

  • Busy: इसके लिए कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव करने के लिए - *67* - डायल करें और ऑफ करने के लिए '## 67#' डायल करें.

  • Not Reachable: इसको एक्टिव करने के लिए आपको - *67* - डायल करना होगा और बंद करने के लिए '##67#' डॉयल करना होगा.


Vodafone पर Call Forwarding ऐसे बंद या शुरू करें



  • Unconditional: कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिव करने के लिए आपको अपने नंबर से -*21*- डॉयल करना होगा, वहीं कॉल को डिएक्टिव करने के लिए '##002#''डॉयल करना होगा.

  • No Answer: इसमें कॉल फॉरवर्डिंग को ऑन करने के लिए *61*  डायल करें और ऑफ करने के लिए '## 61#' डॉयल करें.

  • Busy: इसके लिए कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव करने के लिए - *67* - डायल करें और ऑफ करने के लिए '## 67#' डायल करें.

  • Not Reachable: इसको एक्टिव करने के लिए आपको भी - *67* - डायल करना होगा और बंद करने के लिए '##67#' डॉयल करना होगा.


Reliance Jio पर Call Forwarding ऐसे बंद या शुरू करें



  • Unconditional: कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिव करने के लिए आपको अपने नंबर से - 401 - डॉयल करना होगा, वहीं कॉल को बंद करने के लिए '*402''डॉयल करना होगा.

  • No Answer: इसमें कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिव करने के लिए - 403 -  डायल करें और ऑफ करने के लिए '*404' डॉयल करें.

  • Busy: इसके लिए कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव करने के लिए 405 डायल करें और ऑफ करने के लिए '*406' डायल करें.

  • Not Reachable: इसको ऑन करने के लिए आपको - 409 - डायल करना है और बंद करने के लिए '*410' डॉयल करना होगा.


Infinix Upcoming Smartphone: 8 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा ये अपकमिंग स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स


WhatsApp Feature : व्हॉट्सएप ला आ रहा धमाकेदार फीचर, आपकी जगह आपका डिजिटल अवतार करेगा काम