Facebook Trick: क्या आपका डेटा भी फेसबुक से हो रहा है शेयर? ऐसे पता लगाकर लगाएं रोक
अगर आपको भी लगता है कि आपका डेटा शेयर हो रहा है तो आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. यही नहीं आप फेसबुक फीचर की मदद से इस पर रोक भी लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
पिछले कुछ समय से डेटा शेयरिंग को लेकर खूब हल्ला मच रहा है. फिर चाहे वह व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी हो या फिर फेसबुक-ऐपल विवाद हो. ऐपल ने अपने हाल ही में रिलीज किए गए नए अपडेट में एक फीचर ऐड किया है जिसके जरिए कोई भी आसानी से आपका डेटा नहीं ले सकता है, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अभी कोई ऐसा फीचर नहीं आया है. लेकिन फेसबुक में एक खास फीचर की मदद से अपना डेटा लेने से मना कर सकते हैं.
ये टूल होगा मददगार
सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक ने पिछले साल अपने यूजर्स के लिए एक टूल पेश किया था, जिसके जरिए यूजर्स ये पता लगा सकते हैं उनका डेटा किस वेबसाइट या फिर थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए लिया जा रहा है. इस टूल का नाम है Off-Facebook Activity. इस टूल की मदद से आप डेटा शेयरिंग पर लगाम लगा सकते हैं. आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है.
ऐसे Off-Facebook Activity को करें एक्सेस
इसके लिए सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें.
अब ऊपर राइट साइड में दी गईं तीन लाइंस पर टैप करें.
यहां Security & Privacy पर टैप करें.
इतना करने के बाद Settings पर क्लिक करें और Your Information में जाएं
ऐसा करने के बाद Off-Facebook Activity ऑप्शन पर क्लिक करें.
ऐसे लगाएं पता
आप अगर ये जानना चाहते हैं कि कौनसी वेबसाइट या फिर थर्ड पार्टी ऐप्स द्वारा आपका डेटा एक्सेस किया जा रहा है तो इसके लिए सबसे पहले Off-Facebook Activity पर टैप करें.
यहां Manage your Off-Facebook Activity पर टैप करें.
यहां आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना पासवर्ड डालना होगा.
इतना करने के बाद आपके सामने उन वेबसाइट और थर्ड पार्टी ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी जो आपके अकाउंट से लिंक है.
ऐसे करें डिसेबल
अगर आप सभी वेबसाइट और थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए एक साथ Off-Facebook Activity को डिसेबल करना चाहते हैं लिस्ट सामने आने के बाद हिस्ट्री क्लियर कर सकतें है. ऐसा करने से पूरी लिस्ट क्लियर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
WhatsApp vs Telegram: फीचर्स, सुरक्षा और प्राइवेसी के मामले में कौन-सा ऐप है बेहतर, जानें फुल डिटेल
Tips: YouTube से अपने मोबाइल की गैलरी में लेना चाहते हैं वीडियो, यहां जाने सिंपल प्रोसेस