स्मार्टफोन में स्टोरेज की दिक्कत हैं परेशान, इन ट्रिक्स को अपनाकर पाएं छुटकारा
फोटो, वीडियो और जरूरी ऐप्स से हमारा फोन फुल रहता है. ऐसे में बहुत से यूजर्स को स्टोरेज की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है. लेकिन कई ट्रिक्स हैं जिनका इस्तेमाल करने से स्टोरज की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है.
आजकल हमारा सारा जरूरी डेटा फोन में ही रहता है. फोटो, वीडियो और जरूरी ऐप्स से हमारा फोन फुल रहता है. ऐसे में बहुत से यूजर्स को स्टोरेज की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है. लेकिन कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करने से स्टोरज की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है.
इसके लिए फोन की इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ माइक्रो एसडी कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कार्ड लगाने के बाद फोन की सैटिंग्स में जाकर फॉर्मेट एज इंटरनल स्टोरेज पर क्लिक करना होगा. इससे मेमोरी कार्ड इंटरनल स्टोरेज में कन्वर्ट हो जाएगा और इंटरनल स्टोरेज बढ़ जाएगी.
क्लीनिंग के लिए एक ऐप ही का इस्तेमाल फोन की मेमोरी बढ़ने पर यूजर्स अक्सर कई क्लीनिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. इसके बजाए गूगल के फाइल मैनेजर ऐप का इस्तमाल करें. यह क्लीनिंग ऐप का भी काम करता है. इसमें कई सारी चीजें एक साथ दिख जाती हैं, जैसे जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल, मीम्स, लार्ज फाइल आदि. इसके इस्तेमाल से काफी स्टोरेज को कम किया जा सकता है.
टेम्परेरी फाइल को डिलीट करते रहें फोन में कैश को डिलीट करके भी स्टोरेज को कम किया जा सकता है. इसके लिए स्टोरेज में जाकर ऐप्स को ऑपन करें और कैश को क्लियर कर सकते हैं. कैश टेम्परेरी फाइल होती हैं जो फोन स्टोर कर लेता है.
इस ऑप्शन से व्हाट्सऐप में नहीं होगा मेमोरी का इस्तेमाल व्हाट्सऐप में काफी कंटेट काम का नहीं होता है. इसमे अनावश्यक मैसेज पड़ रहते हैं. इसको हटाने के लिए सैटिंग्स में सेव टू कैमरा रोल पर क्लिक करें. इससे संबंधित व्हाट्सऐप ग्रुप में आने वाली चीजें सेव नहीं होंगी और स्टोरेज कम रहेगी.
गूगल फोटो ऐप के इस्तेमाल से कम रहेगी स्टोरेज हमारे फोन में सबसे ज्यादा मेमोरी फोटो और वीडियो में इस्तेमाल होती है. इसके लिए गूगल फोटो के उपयोग किया जा सकता है. यह ऑनलाइन बैकअप रख लेता है. इसके सैटिंग्स में बैकअप एंड सिंक में अपलोड साइज हाईक्वालिटी करने से स्टोरेज बढ़ जाती है. यह बैकग्राउंड में फोटो को बैकअप भी करता रहेगा. फोन के टूटने या खोने की स्थित में यह सुरक्षित भी रहेंगी.
यह भी पढ़ें
क्या आपके फोन में भी नहीं आती है क्लियर आवाज? ऐसे क्लीन करें स्पीकर
19,999 की कीमत में Thomson ने लॉन्च किए 2 एंड्रॉयड TV, जानिए 20 हजार की रेंज के दूसरे ऑप्शन