लगातार बढ़ते साइबर क्राइम से हर कोई परेशान है. अब सुप्रीम कोर्ट ने पब्लिक नोटिस जारी कर अपनी आधिकारिक वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट्स से लोगों को सावधान रहने को कहा है. नोटिस में कहा गया है कि ऐसी वेबसाइट्स निजी और संवेदनशील जानकारियां चुरा रही हैं. सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री की तरफ से कहा गया है कि ऐसे फिशिंग अटैक की जानकारी कानूनी एजेंसियों को दे दी गई है और उनसे इनकी जांच करने को कहा गया है.


सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट नहीं मांगती निजी जानकारी


नोटिस में कहा गया है कि नकली वेबसाइट्स निजी जानकारियां चुरा रही हैं. इसलिए ऐसी वेबसाइट्स से सतर्क रहें और इन पर अपनी कोई भी निजी या संवेदनशील जानकारी न डालें. इसके अलावा किसी भी अनजान व्यक्ति से आए लिंक पर क्लिक न करें. नोटिस में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर कभी भी निजी जानकारी, वित्तीय और अन्य संवेदनशील जानकारियां नहीं मांगी जाती. सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in है. इसलिए हमेशा URL को वेरिफाई कर लें.


नोटिस में दी गई यह सलाह


रजिस्ट्री की तरफ से जारी नोटिस में सलाह दी गई है कि अगर कोई फिशिंग अटैक का शिकार होता है तो उन्हें तुरंत अपने सभी अकाउंट के पासवर्ड बदल लेने चाहिए. इसके साथ ही उन्हें अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को गैर-अधिकृत एक्सेस के बारे में जानकारी दे देनी चाहिए.


साइबर धोखाधड़ी बनी चिंता का कारण


इंटरनेट के विस्तार के साथ ही साइबर धोखाधड़ी चिंता का कारण बनी हुई है. आए दिन लोगों को साइबर ठगी का सामना करना पड़ता है. हालिया समय में डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. इसमें लोगों को वर्चुअल तरीके से बंधक बनाकर उनके साथ ठगी की जाती है. इसके अलावा OTP, KYC और वेरिफिकेशन आदि के नाम पर कई स्कैम चल रहे हैं. लोगों को इनसे बचने के लिए अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें-


कमाल! सोते-सोते AI से किया 1,000 नौकरियों के लिए अप्लाई, आ गया इतनी जॉब्स के लिए बुलावा