Online Fraud: आजकल कई खबरों में आपने पढ़ा होगा कि किसी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से फोन ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी के समय उसमें फोन की जगह पत्थर आदि कुछ अन्य चीज निकली. ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों के साथ धोखाधड़ी होने के कई मामले सामने आए हैं.


अब ऐसा ही कुछ मुकुल पी उन्नी के साथ भी हुआ है, जोकि सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं. मुकुल ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न से iPhone 15 ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो धोखाधड़ी के शिकार हो जाएंगे. मुकुल ने खुद के साथ हुई धोखा धड़ी के बारे में एक्स पर पोस्ट किया है. 


क्या है पूरा मामला


मुकुल ने अमेज़न पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए अपने iPhone 13 को आईफोन 15 से बदलने के लिए 21 जुलाई को ऑर्डर किया था. इसके बाद अगले दिन यानी कि 22 जुलाई को रात में करीब 9.30 पर डिलीवरी पर्सन उनके घर पहुंचा और ग्राहक को आईफोन 15 दे दिया. उसके बाद मुकुल ने डिलीवरी एक्जीकियूटिव को ओटीपी बताया और अपना पुराना आईफोन 13 उसे दे दिया.


उसके बाद डिलीवरी पर्सन ने मुकुल से एक और ओटीपी मांगा. दूसरी बार ओटीपी मांगने पर डिलीवरी पर्सन ने बताया कि ये एक्सचेंज प्रक्रिया के लिए जरूरी है. मुकुल ने बताया कि उनके पास दूसरी बार कोई ओटीपी नहीं आया है, जिसके बाद एक्जीकियूटिव अपने सुपरवाइजर को कॉल करता है. सुपरवाइजर मुकुल को कहता हे कि एक्सचेंज के लिए एक अलग टीम है, अगर आपके पास दूसरी बार ओटीपी नहीं आया है तो फोन लौटा दीजिए.


ना फोन मिला और ना रिफंड


सुपरवाइजर के इस बयान से मुकुल हैरान हो गए. सुपरवाइजर की बात पर मुकुल ने अपनी आपत्ति भी जताई, लेकिन सुपरवाइजर के ये कहने पर कि अगले दिन नया आईफोन आ जाएगा. उन्होनें फोन एक्जीकियूटिव को दे दिया. अगले दिन मुकुल ने अमेज़न के कस्टमर केयर पर कॉल करके सारी जानकारी उनको दी.


सारी बात सुनने के बाद उनको आश्वासन दिया गया कि अगर उन्हें प्रोडक्ट नहीं मिला है तो पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. इसके बाद मुकुल से 31 जुलाई तक इंतजार करने के लिए कहा गया. 31 जुलाई को कॉल करके मुकुल को बताया गया कि जांच पूरी कर ली गई है और पैसे रिफंड नहीं किए जाएंगे. मुकुल के मुताबिक उनके साथ 38 हजार रुपये का फ्रॉड किया गया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


International Fraud Calls से लोगों को मिलेगी राहत, नए सिस्टम पर काम कर रही सरकार