Swiggy Update: ऑफिस से थके हारे अगर आप घर आते हैं और आपका खाना बनाने का मन नहीं है तो आज हम सभी के पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं. Swiggy, Zomato आदि कई ऐसे फूड डिलीवरी ऐप्स हैं जो लोगों को घर बैठे अपनी मन पसंद दुकान से खाना मंगाने की सुविधा देते हैं. आप सभी ने कभी न कभी Swiggy से खाना जरूर आर्डर किया होगा. लेकिन अब खाना आर्डर करना पहले से ज्यादा महंगा हो गया है. दरअसल, स्विग्गी ने कुछ शहरों में फूड आर्डर करने के चार्ज बड़ा दिए हैं.


हर आर्डर पर बड़े इतने रुपये


स्विग्गी ने पर आर्डर पर ग्राहकों से 2 रुपये अतरिक्त बतौर प्लेटफार्म फीस चार्ज करना शुरू किया है. फिलहाल ये बड़े हुए दाम केवल हैदराबाद और बेंगलुरु के ग्राहकों के लिए लागू है. यानि अगर आप इन दो शहरों में रहते हैं और कितने का भी खाना आर्डर करते हैं तो आपको 2 रुपये अतरिक्त बतौर प्लेटफार्म फीस चुकाने होंगे. कंपनी का कहना है कि वो इस पैसे से डिलीवरी सर्विस को और बेहतर बनाएगी. मुंबई और दिल्ली में फिलहाल ये बड़े हुए दाम लोगों को ऐप पर नहीं दिख रहे हैं. वैसे कहा जा रहा है कि कंपनी सभी जगह इन्हें लागू करेगी. 


इन आइटम्स पर नहीं देना होगा अतरिक्त चार्ज


ग्राहकों को सिर्फ फूड आइटम्स पर ही 2 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. Swiggy Instamart पर ये लागू नहीं है. बता दें, कंपनी हर दिन देशभर में 20 लाख से ज्यादा आर्डर डिलीवर करती है. रमजान के महीने में हैदराबाद के लोगों ने 10 लाख बिरयानी और 4 लाख प्लेट हलीम आर्डर किया था. मार्च महीने में कंपनी ने ये बताया कि उसने पिछले साल 33 मिलियन इडली प्लेट्स लोगों तक पहुचाए.


380 लोगों को किया था फायर


इस साल की शुरुआत में कंपनी के सीईओ ने करीब 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. कंपनी ने इसके पीछे की वजह रेवन्यू में कमी को बताया था. अब कंपनी के इस कदम से उसे प्रॉफिट को बढ़ाने में जरूर मदद मिलेगी. 


यह भी पढ़ें: क्या iPhone 15 के साथ EarPods और अन्य एक्सेसरीज में भी मिलेगा USB टाइप-सी पोर्ट?