Alcohol on Doorstep: अक्सर आपने देखा होगा कि शराब की दुकान पर बहुत ज्यादा भीड़ रहती है. लंबी-लंबी कतारों के चलते शराब खरीदना भी दुश्वार हो जाता है. अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आटे-दाल की तरह ही शराब भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे. जी हां, हम बिल्कुल सच कह रहे हैं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy, Zomato, Blinkit और बिग बास्केट आपके दरवाजे पर शराब डिलीवर करेंगे, जिसके चलते आप घर बैठे मिनटों में शराब ऑर्डर कर सकेंगे. लेकिन यह सेवा कुछ ही राज्यों के लिए है. आइए जानते हैं कि किन राज्यों में आप ये सर्विस पा सकते हैं. 


किन राज्यों में मिलेगी यह सर्विस?


Swiggy, Zomato, Blinkit और बिग बास्केट की ओर से मिलने वाली इस सर्विस में आप दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडू, केरल और गोवा जैसे राज्यों में लिकर ऑर्डर कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा आने वाले कुछ महीनों में हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी राज्य शराब की होम डिलीवरी की परमिशन के लिए अभी पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. 


स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट और बिग बास्केट ऐप को लेकर आपको अच्छे से पता होगा कि ये ऐप खाने और घर के सामान की डिलीवरी करते हैं, लेकिन अब जल्द ही ये ऐप आपके घर तक शराब भी डिलीवर करने वाले हैं.


कैसे करें ऐप्स को डाउनलोड?


अगर आपने अभी तक इन ऐप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं कर रखा है तो पहले ही इन ग्रोसरी ऐप्स को प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने का तरीका बेहद सिंपल है. आपको बस प्ले स्टोर पर जाकर ऐप का नाम सर्च करना होगा और इंस्टॉल कर लॉगिन करेंगे. ऐप पर लॉगिंन करने के बाद आपको कुछ डिटेल्स शेयर करनी होगी, जिसके बाद आप भी इन ऐप्स का फायदा आसानी से उठा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:-


iOS 18 Update: खो चुकी यादों को झट से ले आएगा आपके पास, बड़ा ही खास है इस अपडेट का जादू