Cheapest Tablets : कोरोना की वजह से स्कूल, कॉलेज और इंस्टिट्यूट्स में ऑनलाइन क्लास का कॉन्सेप्ट शुरू हुआ. अब भी अधिकतर जगह ऑनलाइन क्लासें चल रहीं हैं. स्क्रीन साइज कम होने की वजह से छोटे बच्चों के लिए फोन पर क्लास लेने में दिक्कत होती है. हर घर में लैपटॉप या कंप्यूटर हो ऐसा जरूरी नहीं है. ऐसे में टैबलेट की डिमांड बढ़ रही है. टैबलेट लेते वक्त लोग बजट का ध्यान रखते हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे टैबलेट के बारे में जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है और इनमें कमाल के फीचर्स हैं.
1. Samsung Galaxy Tab A7 : अपने स्मार्टफोन के लिए मशहूर सैमसंग टैबलेट मार्केट में भी अच्छी पोजिशन पर है. कंपनी का यह टैब 10.4 इंच स्क्रीन के साथ आता है. इसमें Snapdragon 662 प्रोसेसर है. टैबलेट में 3GB रैम + 32GB स्टोरेज क्षमता है. इसकी बैटरी 7040mAh की है. यह टैबलेट फास्ट चार्जिंग फीचर से भी लैस है. इसमें 15W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. टैब की कीमत की बात करें तो इसका सिर्फ Wi-FI मॉडल 17,999 रुपये में आता है, जबकि इसका Wi-FI+4G मॉडल 21,999 रुपये का है.
2. Lenovo Tab K10 : कम बजट में यह भी अच्छा टैब है. इसके 2 वैरिएंट बाजार में हैं. 3GB+32GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है, जबकि 4GB+64GB वर्जन 18,999 रुपये में आता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 7500mAh की है. टैब का स्क्रीन साइज 10.3 इंच है और यह MediaTek Helio P22 प्रोसेसर पर चलता है.
3. Realme Pad : यह टैबलेट 10.4 इंच स्क्रीन के साथ आता है. इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी क्षमता 7100mAh की है. यह टैबलेट 18W फास्ट चार्जिंग फीचर से भी लैस है. इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलेगा. इसके Wi-Fi + 3GB+32GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसका LTE+3GB+32GB मॉडल 15,999 रुपये में आता है. वहीं इसके LTE+4GB+4GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है.
4. TCL Tab 10s : कीमत के लिहाज से यह टैबलेट भी काफी अच्छा है. इसमें 10.1 इंच की स्क्रीन है. यह MT8768E प्रोसेसर से चलता है. इसकी बैटरी क्षमता 8000mAh की है. 3GB+32GB स्टोरेज वाले इस टैब में आपको 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस टैब की कीमत 15,999 रुपये है.
5. Nokia T20 : आप चाहें तो कम रेंज में नोकिया के इस टैब को ट्राइ कर सकते हैं. इसमें आपको 10.4 इंच 2K डिस्प्ले मिलता है. इसमें 12nm Unisoc Tiger T610 चिपसेट भी है. इस टैब में आपको 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसकी बैटरी 8200mAh की है. कीमत की बात करें तो इसका Wi-Fi+3GB+32GB मॉडल आपको 15,499 रुपये में, Wi-Fi+4GB+64GB मॉडल 16,499 रुपये में और LTE +4GB+64GB मॉडल 18,499 रुपये में मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें