एक्सप्लोरर
Advertisement
वायरलैस स्पीकर म्यूजिक लवर्स के लिए ये है बेस्ट ऑप्शन, जानें- Tagg की कीमत और फीचर्स
अगर आप एक ऐसे ब्लूटूथ वायरलैस पोर्टेबल स्पीकर की तलाश में हैं जिसमें हैवी बास और क्लियर साउंड मिले तो आप Tagg के sonic angle max वायरलैस पोर्टेबल स्पीकर के बारे में विचार कर सकते हैं
नई दिल्ली: आजकल वायरलैस पोर्टेबल स्पीकर की डिमांड काफी देखने को मिल रही है, क्योंकि इन्हें कैरी करना और इस्तेमाल करना काफी आसान होता है. साथ ही इनका साउंड भी काफी पावरफुल होता है. Tagg डिजिटल ने अपना sonic angle max वायरलैस पोर्टेबल स्पीकर हाल ही में बाजार में उतारा है. यह एक प्रीमियम और कॉम्पैक्ट साइज़ में है. इस स्पीकर का रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं. साउंड क्वालिटी और फीचर्स के मामले में कैसा है यह स्पीकर ? आइये जानते हैं.
डिजाइन और फीचर्स
इस स्पीकर का डिजाइन काफी प्रीमियम है, इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है,इसका टॉप और बोटम रबर फिनिश में है जिसकी वजह से इस पर बेहतर ग्रिप बनती है.इसके टॉप पर पावर ऑन/ऑफ, वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के बटन, प्ले/पॉज बटन, मल्टी लिंक मास्टर बटन, Aux केबल इनपुट, मल्टी लिंक इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्शन स्टेटस और बिल्ट इन माइक की सुविधा मिलती है. इसे पकड़ने के लिए पीछे की तरह एक रबड़ हैंडल भी लगाया है जोकि काफी सॉफ्ट है.इस स्पीकर के पीछे USB पोर्ट, AUX केबल और पावर चार्जिंग पॉइंट दिया है.
कैसा है साउंड
Tagg sonic angle max वायरलैस पोर्टेबल स्पीकर में 30 watt का स्पीकर लगा है, इसका साउंड काफी तेज है और इसका हैवी बास आपको पसंद आएगा. हाई वॉल्यूम में भी साउंड काफी क्लियर रहता है. इस स्पीकर की सबसे बड़ी खूबी इसका बास है जो आपको पसंद आएगा. एक छोटी पार्टी अगर करनी हो तो यह साउंड के मामले में निराश होने का मौका नहीं देगा. इसमें आपको स्टीरियो साउंड मिलता है. आप इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके कॉल भी कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. यह वाटर Resistant भी है, यानी बिना टेंशन इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
बैटरी
इस स्पीकर में 2600 mAh की बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज होने में 10 घंटे का प्लेबैक देती है. इसे आप अपने स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं यह ब्लूटूथ 5.0 और EDR से लैस है. खास बात यह है कि यह 100ft की रेंज में भी बेहतर काम करता है.
कीमत
Tagg sonic angle max वायरलैस पोर्टेबल स्पीकर की कीमत 7499 रुपये रखी है. इसे आप कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. साउंड क्वालिटी और डिजाइन के मामले में यह एक बेस्ट स्पीकर की कैटेगरी में शामिल होता है. अगर आप एक छोटी पार्टी करना चाहते हैं तो Tagg का sonic angle max वायरलैस पोर्टेबल स्पीकर आपको निराश होने का मौका नहीं देगा.
Zoook से होगा मुकाबला
Tagg sonic angle max वायरलैस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकरका मुकाबला Zoook के ZB रॉकर VOLCANO ब्लूटूथ स्पीकर से होगा, इस डिवाइस की कीमत 5,290 रूपये है.फीचर्स की बात करें तो इसमें 60W का साउंड आउटपुट मिलता है. इसमें ब्लूटूथ v4.2 की सुविधा दी गई है.इसके अलावा कंपनी ने इसमें 1000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया हैं, इस चार्ज होने में 4-6 घंटे का समय लगता है. इसके कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर तक है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion