आजकल लोग एक से एक मंहगा फोन खरीदते हैं. खास फीचर्स और अपने लेटेस्ट स्टाइल के लिए लोग आईफोन के दीवाने हैं. लेटेस्ट लॉन्च आईफोन 12 सीरीज के फोन्स के प्रति भी लोगों की दीवानगी सिर चढ़ कर बोल रही है. कंपनी ने आईफोन 12 सीरीज में चार फोन iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए हैं. लेकिन ये हम सभी जानते हैं कि आईफोन दुनिया के सबसे मंहगे फोन्स में से है. ऐसे में फोन का ख्याल रखना जरूरी है. हालांकि फोन में किसी तरह की परेशानी आप पर वॉरंटी में उसे कवर किया जाता है लेकिन अगर गलती से आपके नए फोन की स्क्रीन टूट गई या डैमेज हो गई तो इसके लिए आपको काफी बड़ी कीमत चुकानी होगी.


कंपनी ने नए मॉडल्स के लिए स्क्रीन रिपेयरिंग कॉस्ट की जानकरी दी है. ऐपल ने अपनी ऑफिशियल US वेबसाइट पर iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए स्क्रीन रिपेयरिंग कॉस्ट के बारे में बताया है. जिसमें iPhone 12-12 Pro के लिए  आपको 279 डॉलर यानि करीब 20,500 रुपये चुकाने होंगे. ये कीमत काफी ज्यादा नजर आ रही है.


आपको बता दें स्क्रीन डैमेज को वॉरंटी में कवर नहीं किया जाता है. हालांकि, अगर आपने अपनी डिवाइस के लिए ऐपल का प्रोटेक्शन सब्सक्रिप्शन लिया है तो आपको फोन स्क्रीन रिपेयर सर्विस पर भी डिस्काउंट मिल जाएगा.


iPhone 12 की भारत में बिक्री और कीमत


30 अक्टूबर से भारत में iPhone 12 और iPhone 12 Pro मिलना शुरु हो जाएंगे. वहीं iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max 13 नवंबर से मिलेंगे. भारत में दूसरे देशों के मुकाबले आईफोन की कीमत सबसे ज्यादा है. यहां iPhone 12 Mini की शुरुआत कीमत 69,900 रुपये, iPhone 12 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, iPhone 12 Pro 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,29,900 रुपये रखी गई है.


आईफोन की सबसे ज्यादा कीमत होने के बाद भारत में स्क्रीन रिपेयरिंग की कीमत भी ज्यादा होने के कयास लगाए जा रहे हैं. यानि भारत में आपको आईफोन की स्क्रीन डैमेज होने पर ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. इसलिए आप अपने नए आईफोन 12 का बहुत ख्याल रखिए.