फ्रिज को ऐसे न करें डीफ्रॉस्ट, बड़ा नुकसान करा देगी ये छोटी लापरवाही
Refrigerator Tips : अगर आप फ्रिजर में से बर्फ पिघलाने के लिए डीफ्रॉस्ट करते है तो जब तक फ्रिजर में से पूरी बर्फ पानी बनकर नहीं निकलेगी, तब तक आपका रेफ्रिजरेटर ऑन नहीं होगा.
![फ्रिज को ऐसे न करें डीफ्रॉस्ट, बड़ा नुकसान करा देगी ये छोटी लापरवाही Take care while defrosting the fridge if careless then the fridge not start again फ्रिज को ऐसे न करें डीफ्रॉस्ट, बड़ा नुकसान करा देगी ये छोटी लापरवाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/d80779c88e8dd5f2af11474afae46faa1694185216540852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Refrigerator Tips : हर घर में रेफ्रिजरेटर होना आज के समय में आम हो गया है, क्योंकि ये अब किचन का एक जरूरी पार्ट हो गया है. रेफ्रिजरेटर की बदौलत आप कई घंटो तक खाने को ताजा बनाए रखते हैं. साथ ही रेफ्रिजरेटर में हफ्तों तक कच्ची सब्जी सुरक्षित रहती है.
कई बार आपने देखा होगा कि फ्रिजर में बेवजह बर्फ जम जाती है, जिसे पिघलाने के लिए डिफ्रॉस्ट करना पड़ता है. ऐसे में कई बार फ्रिज कई घंटों के लिए बंद हो जाता है और यूजर्स को फ्रिज में रखें सामान के खराब होने का डर सताता है. ऐसे में बहुत से लोग फ्रिजर में जमी बर्फ को पिघलाने के लिए रेफ्रिजरेटर को डिफ्रॉस्ट नहीं करते, जिससे उनका तगड़ा नुकसान होता है.
डीफ्रॉस्ट करना होता है जरूरी
सिंगल डोर फ्रिज में आइस बिल्ड होने के बाद डीफ्रॉस्ट करना महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह फ्रिज की कार्यक्षमता को बनाए रखने में मदद करता है. फ्रोस्ट जमने से फ्रिज की ठंडाई कार्यक्षमता कम हो जाती है, जिसके कारण फ्रिज का अधिक बिजली खपत होती है और खाद्य आइटम्स को सही तरीके से ठंडा नहीं रखा जा सकता है.
डीफ्रॉस्ट करने पर बंद हो जाती है फ्रिज
अगर आप डीफ्रॉस्ट करते हैं, तो फ्रिज ऑटोमेटिक तरीके से अपने आप बंद हो जाती है और जब तक फ्रिजर में बर्फ रहती है तब तक ये चालू नहीं होती. ऐसे में कई बार फ्रिज में रखें हुए खाने के खराब होने का डर सताता है, लेकिन हम आपको डीफ्रॉस्ट से आसान एक तरीका यहां बताने जा रहे हैं, जिससे आप जल्दी से फ्रिजर में जमी बर्फ को पिघला सकते हैं.
फ्रिज में पावर सप्लाई करें बंद
अगर आपको फ्रिजर में से जल्दी बर्फ पिघलती है, तो आपको सबसे पहले फ्रिज की पावर सप्लाई को बंद कर देना चाहिए. इसके बाद आप फ्रिज और फ्रिजर के डोर को ओपन कर सकते हैं. आप देखेंगे कि एक घंटे में फ्रिजर में जमी हुई बर्फ पिघल कर हट जाती है.
यह भी पढ़ें :
इस महीने 15 साल का हो जाएगा Google Chrome, अब नए अवतार में लेगा एंट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)