(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio-Airtel के रिचार्ज महंगे करने के बाद फरिश्ता बनकर उतरा Tata, लॉन्च किया बेहद सस्ता प्लान
Tata Play Binge Plan: टाटा प्ले बिंज ने 199 रुपये वाला प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फायदे मिलने वाले हैं. इस प्लान में Prime Video, Apple TV+ समेत कई फायदे मिलने वाले हैं.
Tata Play Binge Latest Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और Vi के रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद यूजर्स काफी परेशान हैं. इसी बीच टाटा ने लोगों को राहत देते हुए Tata Play Binge का 199 रुपये वाला प्लान शामिल किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फायदे मिलने वाले हैं.
यहां हम आपको Tata Play Binge के कुछ प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं. टाटा के इस प्लान में आपके एक साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन मिल जाएंगे.
Tata Play Binge का 199 रुपये वाला प्लान
टाटा ने हाल ही में 199 रुपये का प्लान शामिल किया है, जो कि सस्ता होने के साथ ही कई बेनिफिट्स भी रखता है. आप तुरंत इसे चेक कर सकते हैं. खासकर यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो ओटीटी सब्सक्रिप्शन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. 199 रुपये वाले प्लान में एक बार रिचार्ज करने के बाद आप इसे 4 डिवाइस में यूज कर सकते हैं. इसमें आपको Amazon Prime Video, Apple TV+, Disney+Hotstar, Zee5 और SonyLiv का सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है.
Tata Play Binge का 149 और 349 का प्लान
199 रुपये के प्लान के अलावा अगर आप कोई और किफायती प्लान लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए 149 और 349 रुपये वाला प्लान भी बेस्ट साबित हो सकता है. 149 वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको Amazon Prime Video का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इस प्लान में भी आप 4 डिवाइस यूज कर सकते हैं.
349 वाले प्लान की बात की जाए तो इसमें आप Prime Lite का सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. इसमें 2 डिवाइस पर HD स्ट्रीमिंग मिलती है. इसके साथ ही आप SonyLiv और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मजा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Samsung के फोल्डेबल फोन का कमाल, पहले ही दिन डेढ़ लाख लोगों ने किया प्री-ऑर्डर