टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डीटीएच ऑपरेटर्स को नेटवर्क कैपेसिटी फीस घटाने का आदेश दिया है. देश के सबसे बड़े डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काई ने ट्राई के एनसीएफ घटाने के फैसले को 29 फरवरी से लागू कर दिया है. लेकिन इसके साथ ही टाटा स्काई ने अपने नए यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. टाटा स्काई ने अपने नए कनेक्शन और मल्टी कनेक्शन के प्राइज बढ़ा दिए हैं.
ट्राई ने अपने एक फैसले में 130 रुपये की न्यूनतम नेटवर्क कैपेसिटी फीस घटाकर 52 रुपये करने का एलान किया. ट्राई ने पिछले साल बढ़ाई गई कीमतों से यूजर्स को राहत देने के लिए यह फैसला किया था. टाटा स्काई ने 29 फरवरी से ट्राई के इस फैसले को लागू कर दिया. लेकिन इसके साथ ही टाटा स्काई ने अपने नए यूजर्स को झटका दिया है.
टाटा स्काई पहले 1,399 रुपये में अपने यूजर्स को एचडी सेटअप बॉक्स वाला कनेक्शन देता था. लेकिन अब कंपनी ने 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए नए कनेक्शन के प्राइज को 1,499 कर दिया है. इसका मतलब है कि नया कनेक्शन लेते हुए यूजर्स को पहले के मुकाबले 100 रुपये ज्यादा देने होंगे.
इसके साथ ही मल्टी कनेक्शन के रेट भी कंपनी ने बढ़ाए हैं. पहले एक कनेक्शन के साथ दूसर कनेक्शन लेने के लिए यूजर्स को 999 रुपये देने होते थे. लेकिन अब कंपनी ने उसके प्राइज को बढ़ाकर 1,199 रुपये कर दिया है.
एयरटेल के प्राइज सबसे कम
इस समय एयरटेल सबसे सस्ता नया डीटीएच कनेक्शन मुहैया करवा रहा है. एयरटेल के नए एचडी कनेक्शन 1,300 रुपये में मिल रहा है. वहीं डिश टीवी नए कनेक्शन के लिए 1,490 रुपये चार्ज करता है.
स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं? फरवरी में लॉन्च हुए इन लेटेस्ट फोन्स के बारे में जान लीजिए