TCL TV Series Launch: दुनिया में मशहूर टीवी कॉर्पोरेशन टीसीएल (TCL) ने भारत में एक साथ तीन नई टीवी सीरीज लॉन्च कर दी हैं. तीनों सीरीज के टीवी को डॉल्बी लैबोरेटरीज (Dolby Laboratories) और गूगल (Google) की साझेदारी के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने टीसीएल C835 144Hz VRR न्यू जेनरेशन मिनी एलईडी 4K गूगल टीवी, C635 गेमिंग क्यू एलईडी 4K टीवी और P735 4K एचडीआर गूगल टीवी को मार्केट में उतारा है. काम की बात भी जान ले, इन टीवी की प्री-बुकिंग ऑफर में आपको 10,990 रुपये का साउंड बार और 2,999 रुपये का वीडियो कॉल कैमरा पूरी तरह मुफ्त मिलेगा.
TCL C835 TCL Mini LED 4K TV
टीसीएल सी835 के साथ 144Hz VRR, ऑनक्यो ऑडियो, आईमैक्स एन्हांस्ड, डॉल्बी विजन आईक्यू, डॉल्बी एटमॉस, एचडीआर 10+, एमईएमसी, एचडीएमआई 02.1 का सपोर्ट दिया जाएगा. इस सीरीज के टीसीएल मिनी एलईडी 4K टीवी (TCL Mini LED 4K TV) के साथ गेमिंग 120 एफपीएस गेमिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ इसमें गूगल टीवी का सपोर्ट भी मिल रहा है. टीसीएस C835 को 55-इंच की कीमत 1,19,990 रुपये, 65-इंच की कीमत 159,990 रुपये और 75-इंच की साइज की कीमत 229,990 रुपये हैं.
TCL C635 gaming QLED 4K TV
TCL C635 सीरीज के टीवी के साथ वाइड कलर गैमट, 4K एचडीआर, और एमईएमसी (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेंसेशन) के साथ डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया जा रहा है. TCL C635 के साथ एचडीआर 10+ का भी सपोर्ट मिल रहा है. ऑडियो के लिए TCL C635 में ऑनक्यो साउंड सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस दिया गया है. इस सीरीज के टीवी के प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज के बारे में कंपनी ने अधिक जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा टीसीएल C635 को 43-इंच की कीमत 44,990 रुपये, 50-इंच की कीमत 54,990 रुपये, 55-इंच की कीमत 64,990 रुपये, 65-इंच की कीमत 85,990 रुपये और 75-इंच की कीमत 1,49,990 रुपये है.
TCL P735 4K HDR Google TV
TCL P735 सीरीज के साथ भी वाइड कलर गैमट, 4K एचडीआर, और एमईएमसी (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेंसेशन) के साथ डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस दिया जा रहा है. इसके अलावा TCL P735 को 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच की साइज में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमशः 35,990 रुपये, 41,990 रुपये, 49,990 रुपये और 69,990 रुपये हैं.
Motorola G42 : 4 जुलाई को लॉन्च होगा मोटोरोला का यह धाकड़ स्मार्टफोन, ये हैं कमाल के फीचर्स