नई दिल्ली: यह हफ्ता टेक सेक्टर के लिए काफी खास रहा है. टेक कंपनियों ने भारत में अपने नए-नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इस रिपोर्ट में इस हफ्ते टेक बाजार से जुड़ी प्रमुख ख़बरों के बारे में बात कर रहे हैं. ताकि आप टेक्नोलॉजी की दुनियां में होने वाली सभी हलचलों से अपडेट रह सकें. आइये जानते हैं टेक सेक्टर की कुछ बड़ी ख़बरों के बारे में. Google Pixel 4a गूगल ने अपने Pixel 4a से पर्दा उठा दिया है. हमेशा की तरह इस बार भी Google ने इस फोन में कैमरे पर ज्यादा फोकस किया है. बात कीमत कीमत करें तो नए Google Pixel 4a की कीमत 349 डॉलर (करीब 26,300 रुपये) है, जोकि इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की है. यह फोन जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा. वहीं इस स्मार्टफोन की बिक्री 20 अगस्त से शुरू होगी. Google Pixel 4a में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. नए Pixel 4a में 5.81 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया है. परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. [mb]1596791762[/mb] Samsung Note 20 सीरिज हुई लॉन्च Samsung ने अपनी Galaxy Note 20 सीरिज करते हुए, Note 20 और Note 20 Ultra 5G को पेश किया है. कीमत की बात करें तो Galaxy Note 20 कीमत 77,999 रुपये रखी गई है, तो वहीं Galaxy Note 20 Ultra 5G की कीमत 104,999 रुपये है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की बुकिंग शुरू हो गई है. Galaxy Note 20 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. परफॉरमेंस के लिए कंपनी इसमें Exynos 990 या फिर स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर को अलग-अलग मार्केट के हिसाब से लगाएगी.वहीं Note 20 Ultra 5G में 6.9 इंच का WQHD डिस्प्ले मिलेगा जोकि डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले से लैस है.इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. परफॉरमेंस के लिए कंपनी इसमें Exynos 990 या फिर स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर को अलग-अलग मार्केट के हिसाब से लगाएगी. दोनों फोंस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. [mb]1596733077[/mb] Xiaomi ने पेश किया Mi TV Stick Xiaomi ने इस हफ्ते Mi TV Stick को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह अमेजन के Fire TV Stick को टक्कर देगा. इसकी खासियत है कि यह आपके टीवी को स्मार्ट टीवी बना देगा. यह अपने सेगमेंट में अमेजन के Fire TV Stick को टक्कर देगा. भारत में इसकी कीमत 2,799 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे Mi.com, Mi Home stores और Flipkart पर बेचा जाएगा. इसको किसी भी एचडीएमआई पोर्ट वाले टीवी में लगाने पर उसका स्मार्ट टीवी की तरह इस्तेमाल हो सकता है. LG और Samsung को टक्कर देने लिए आई सस्ती वॉशिंग मशीन भारत में पिछले कुछ महीनों में कई अमेरिकी कंपनियों ने भारतीय बाजार में एंट्री की है. चीन का विरोध होने के बाद भारत अमेरिकी कंपनियों की पहली पसंद बन रहा है. अमेरिकी कंपनी व्हाइट-वेस्टिंगहाउस ने भारत में अपनी नई वॉशिंग मशीन को लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने भारतीय मैन्युफैक्चरिंग फर्म सुपरप्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) के साथ साझेदारी की है जो 300 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है. इसके लिए नोएडा में 300,000 वर्ग फुट में फैली एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की योजना है. व्हाइट वेस्टिंगहाउस की वॉशिंग मशीन की कीमत 7,499 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक है. ये सभी मॉडल सेमी ऑटोमेटिक हैं और इनकी बिक्री अमेजन इंडिया से होगी. जानकारी के लिए बता दें कि व्हाइट वेस्टिंगहाउस 100 साल पुरानी कंपनी है. Amazfit ने लॉन्च किये PowerBuds Amazfit अपने प्रीमियम Watch के लिए जानी जाती है, और अब कंपनी ने अपना पहला TWS स्पोर्ट्स ईयरफोन PowerBuds को भारत में लॉन्च किया है. इस ट्रू वायरलेस ईयरफोन की बिक्री अमेजन इंडिया से प्राइम डे सेल में हो रही है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. अमेजफिट पावरबड्स में लगी बैटरी पोर्टेबल मैग्नेटिक चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे के म्यूजिक प्ले-बैक का दावा करती है. जबकि बिना केस यह 8 घंटे का बैकअप दे देती है. वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इसे IP55 की रेटिंग मिली है. इस ईयरफोन में पीपीजी हर्ट रेट सेंसर है जो हर्ट रेट सामान्य से अधिक होने पर यूजर्स को अलर्ट करता है. अमेजफिट पावरबड्स में ई-एनसी और न्वाइड कैंसिलेशन की सुविधा मिलती हैं, यह आपके स्मार्टफोन में आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. इसमें एचडी कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से बेहतर साउंड का अनुभव होता है. Realme ने लॉन्च किया 10 वॉट का वायरलेस चार्जर Realme ने अपने 10वॉट वायरलेस चार्जर को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 899 रुपये रखी है. Realme 10 वॉट वायरलेस चार्जर को बाजार में फास्ट चार्ज तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है. इसका उपयोग स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को वायरलेस रूप से चार्ज करने के लिए किया जा सकता है. इसमें 5V/9V टाइप-सी इनपुट पोर्ट दिया गया है. वायरलेस चार्जर में एंड्रॉइड फोन के लिए अधिकतम 10watt और Apple iPhones के लिए 7.5watt की सुविधा दी गई है. Realme का यह वायरलेस चार्जर 50cm चार्ज केबल के साथ आता है. बिग साइज़ स्क्रीन स्मार्ट टीवी सेगमेंट में Nokia की एंट्री स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने भारत में अपना 65 इंच का 4K Ultra HD स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. इस टीवी को रिच डिस्प्ले और एंड्रॉयड 9 का सपोर्ट मिलता है. इतना ही नहीं यह नया टीवी कई लेटेस्ट फीचर्स से भी है. Nokia के इस नए स्मार्ट टीवी की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है. इस टीवी में 65 इंच का 4K Ultra HD डिस्प्ले लगा है. कंपनी ने इसमें A + Grade panel का इस्तेमाल किया है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. Samsung Galaxy M31s बजटी सेगमेंट में Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M31s को लॉन्च कर दिया है. नए Samsung Galaxy M31s में दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 6 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये है, जबकि इसके 8 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये रखी है. नए Galaxy M31s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले लगाया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है. इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग से लैस है. फोटोग्राफी के लिए नए Galaxy M31s के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. यह भी पढ़ें Oppo A52 का 8GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, Samsung के इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला