सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और कई लोग मौसम का आनंद उठाने के लिए घूमने निकल जाते हैं. नया साल भी करीब है, ऐसे में लोग पर्यटन स्थलों पर ही नया साल सेलिब्रेट कर घर लौटते हैं. छुट्टियों पर जाने के लिए मोबाइल का ध्यान रखना जरूरी हो जाता क्योंकि होटल की बुकिंग से लेकर सफर की टिकट तक सब इसमें ही होती है. आज हम आपको ऐसी बातें बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी है.


बैटरी बचाने की सेटिंग ऑन कर लें


छुट्टियों के दौरान फोटो-वीडियो के लिए फोन ज्यादा इस्तेमाल होता है और इसकी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है. इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए फोन का बैटरी सेवर मोड ऑन कर लें. अगर आपका फोन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले वाला है तो सेटिंग में जाकर इसे बंद कर लें. इससे बैटरी लंबी चलेगी.


अच्छा केस और टेंपर्ड ग्लास


कुछ लोग छुट्टियों में पहाड़ों पर जाते हैं. कई बार ट्रेकिंग या हाइकिंग करते समय गलती से फोन नीचे गिर जाते हैं. इससे होने वाले नुकसान से बचाव के लिए फोन को हमेशा अच्छे केस से सुरक्षित रखें. टेंपर्ड ग्लास सुरक्षा के साथ-साथ फोन को धूल-मिट्टी से भी बचाएगा.


फाइंड माई डिवाइस फीचर को रखें ऑन


अगर आप घर से बाहर कहीं भी जा रहे हैं तो फाइंड माई डिवाइस फीचर हमेशा इनेबल करें. देश में रोजाना बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी होते हैं. ऐसे में यह फीचर आपके बड़ा काम आ सकता है. यह फीचर चोरी हुए डिवाइस को ट्रैक करना आसान कर देता है. ऐसे में छुट्टियों पर जाने से पहले इस फीचर को जरूर इनेबल कर लें.


ट्रांसलेशन ऐप जरूर रखें


अगर आप ऐसी किसी जगह पर छुट्टियां व्यतीत करने जा रहे हैं, जहां आपको लग रहा है कि भाषा की दिक्कत आ सकती है तो फोन में ट्रांसलेशन ऐप जरूर रखें. इसकी मदद से आप उस स्थान पर लगे साइन-बोर्ड आदि को पढ़ सकेंगे और लोगों से भी बात कर सकेंगे. 


ये भी पढ़ें-


Zangi ऐप के वीडियो से 800 किलोमीटर दूर आतंकियों के पास पहुंची पुलिस, ऐसी Apps को क्यों यूज करते हैं अपराधी?